लाखों का सरकारी अनाज जब्त, पुलिस ने छापा मारकर की करवाई

Millions of government grain seized, police raided in godown
लाखों का सरकारी अनाज जब्त, पुलिस ने छापा मारकर की करवाई
लाखों का सरकारी अनाज जब्त, पुलिस ने छापा मारकर की करवाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है।  पुलिस द्वारा मारे गए छापे में लाखों का अनाज जब्त होने की जानकारी है। चावल से भरा ट्रक कब्जे में लेकर कलमना पुलिस ने सावली के गोदाम में भी छापा मारा है। लाखों का चावल जब्त कर ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया गया है।  

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमएच-35 के 3659 में सरकारी अनाज कालाबाजारी कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कापसी पुलिया पर जाल बिछाया। उक्त नंबर का ट्रक दिखाई देते ही उसे रोका गया। ट्रक चालक अनिल बुधेकर क्लिनर प्रल्हाद बुधेकर दोनों जिला अकोला रज्जेगांव निवासी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को ही वे अकोला से ट्रक में तुअर लेकर आए हैं। जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी में तुअर खाली की गई है, वहीं से उन्हें चावल के बोरे गोंदिया पहुंचाने का आर्डर मिला है। मौदा थानांतर्गत सावली गांव स्थित सुनील सुलावत नामक व्यक्ति के गोदाम से चावल से भरे बोरे गोंदिया पहुंचाने जा रहे थे। 

जांच जारी है
हमें सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की सूचना मिली थी, लेकिन सरकारी अनाज को किसने किसकाे बेचा था। इसमें और कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इस मामले की जांच जारी है।
सुहास बाउचे, उपायुक्त जोन क्रमांक 5 नागपुर शहर पुलिस

मचा हड़कंप
प्रकरण की गंभीरता से पुलिस ने सावली में जाकर गोदाम में भी छापा मारा। गोदाम में बड़े पैमाने पर अनाज भरा हुआ था। कुछ माल ट्रकों में भी भरा जा रहा था। कार्रवाई की भनक लगने से हड़कंप मचा रहा। प्रारंभिक तौर पता चला है कि गोदाम किसी अग्रवाल नामक व्यापारी ने किराए पर लिया था। चावल भी उसी का बताया जा रहा है। कार्रवाई से चावल सरकारी होने और उसे कालाबाजारी कर गोंदिया ले जाने का खुलासा हुआ है। अनाज से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल में पुलिस लगी हुई है। पांच लाख रुपए से भी अधिक का चावल जब्त किया। ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया गया है।  
 

Created On :   17 March 2018 2:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story