- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- रेत माफियाओं के ठिकानों पर खनिज...
रेत माफियाओं के ठिकानों पर खनिज विभाग की दबिश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांैंसर में अवैध रेत खनन का बड़ा अवैध कारोबार संचालित होता है। यहां के रेत माफिया का तगड़ा नेटवर्क अफसरों की कार्रवाई पर भी भारी पड़ रहा है। जिन नदियों से अवैध रेत निकाली जा रही है, वहां तक पहुंचने वाले हर नाके पर रेत कारोबारियों ने अपने गुर्गे तैनात कर रखे हैं। इन घाटों तक पहुंचने वाले दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की टाइमिंग के साथ लोकेशन वाहनों के निकलते रेत माफियाओं तक पहुंचा दी जाती है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात खनिज टीम के पहुंचने के पहले ही रेत माफियाओं तक उनके आने खबर पहुंच गई थी। बाकायदा वॉट्सएप ग्रुपों में अधिकारियों के गाड़ी नंबर से लेकर खनिज अधिकारी, निरीक्षक और गाड़ी में कौन सा ड्राइवर मौजूद है, ये तक वॉट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिए गए। अधिकारियों के आने की खबर पहुंचते ही रेत माफिया भी सक्रिय हो गए। आनन-फानन में रेत के अवैध खनन को रोका गया, लेकिन इस दौरान रेत कारोबारियों के वॉट्सएप ग्रुप में मौजूद किसी व्यक्ति ने ये ग्रुप के वाइस मैसेज अधिकारियों को भी सेंड कर दिए। इस वाइस मैसेज में अधिकारियों की एक-एक लोकेशन थी। यहां तक घर से निकलने तक की टाइमिंग भी इन रेत कारोबारियों के पास मौजूद थी।
रात भर कार्रवाई के बाद पकड़ाए दो डंपर-
देर रात छापामार कार्रवाई के बाद खनिज विभाग की टीम ने संतरांचल के अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध रेत परिवहन करते हुए दो डंपरों को पकड़ा है। पहला वाहन सिल्लेवानी घाटी में पकड़ाया। यहां एमपी 28-7595 नंबर के वाहन को पकड़ा गया। इसके बाद पांढुर्ना में भी जांच के दौरान एमएच 40-3571 नंबर के डंपर को पकड़ा गया। दोनों डंपरों पर अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण कायम करने के बाद उमरानाला और बड़चिचोली चौकी में खड़ा करवाया गया है। कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार और खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव शामिल थे।
Created On :   28 Jan 2020 11:29 PM IST