- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खेलों में मिले 25 प्रतिशत आरक्षण,...
खेलों में मिले 25 प्रतिशत आरक्षण, केंद्रीय मंत्री आठवले की मांग

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सभी प्रकार के खेलों में 25 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है।
नागपुर शहर में एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे श्री आठवले पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इंटरनेशनल चैंपियन ट्राफी में पाकिस्तान के साथ फाइनल में हुई करारी हार की भी जांच की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि देश की भावना से जुड़ा मुद्दा है, इसकी जांच होनी चाहिए। 1 जुलाई से लागू जीएसटी पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी अच्छा और सरल है। बाबासाहब आंबेडकर भी आर्थिक बराबरी चाहते थे। जीएसटी से गरीबी और महंगाई कम होने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि छोटे किसानों का सात-बारा कोरा होना चाहिए। राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा उन्हें कर्ज नहीं मिल दिया जा रहा है। सरकार से इसपर कड़े कदम उठाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं के बयान पर श्री आठवले ने कहा कि गो-वंश से वंश शब्द हटाया जाना चाहिए।
Created On :   1 July 2017 2:02 PM IST