मंत्री मलिक ने वानखेड़े की मां की मौत से जुड़े दस्तावेज पर उठाए सवाल

Minister Malik raised questions on the document related to the death of Wankhedes mother
मंत्री मलिक ने वानखेड़े की मां की मौत से जुड़े दस्तावेज पर उठाए सवाल
 हाईकोर्ट मंत्री मलिक ने वानखेड़े की मां की मौत से जुड़े दस्तावेज पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाईकोर्ट में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे और उनके परिवार को लेकर आगामी 9 दिसंबर तक कोई बयान देने की बात कहने वाले राज्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने इससे पहले एक बार फिर वानखेडे परिवार पर सवाल उठाए। मीडिया से बातचीत में मलिक ने समीर की मां जाहिदा की मौत से जुड़े दो दस्तावेज पेश किए जिनमें से एक में उनका धर्म हिंदू और दूसरे में इस्लाम बताया गया है। ये दस्तावेज मलिक ने ट्वीट भी किए हैं। 16 अप्रैल 2015 को जारी हुआ एक दस्तावेज ओशिवारा कब्रिस्तान के क्लर्क द्वारा जारी किया गया है जहां जाहिदा को दफन किया गया था। इसमें समीर की मां जाहिदा बानो का धर्म इस्लाम लिखा हुआ है। दूसरा दस्तावेज मुंबई महानगर पालिका द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र है जिसमें जाहिदा को हिंदू बताया गया है। मलिक ने कहा कि जाहिदा की मौत के बाद वानखेडे परिवार ने फर्जीवाडा कर दो अलग-अलग दस्तावेज बनाए। उन्होंने कहा कि समीर के पिता ने अदालत में दावा किया है कि जाहिदा ने धर्म परिवर्तन किया था लेकिन ऐसे कोई रिकॉर्ड नहीं है जिससे यह साबित होता हो। 

Created On :   25 Nov 2021 3:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story