कपड़ा राज्य मंत्री जरदोश ने सिल्क मार्क एक्सपो का किया उद्घाटन 

Minister of State for Textiles Zardosh inaugurated the Silk Mark Expo
कपड़ा राज्य मंत्री जरदोश ने सिल्क मार्क एक्सपो का किया उद्घाटन 
वैश्विक अवसर कपड़ा राज्य मंत्री जरदोश ने सिल्क मार्क एक्सपो का किया उद्घाटन 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सोमवार को 22 से 28 अगस्त तक चलने वाले सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिल्क मार्क का उद्देश्य सिल्क (रेशम) को उचित बढ़ावा देना और देश-विदेश में भारतीय सिल्क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है।सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसएमओआई) द्वारा आयोजित इस एक्सपो में 12 राज्यों के 39 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। श्रीमती जरदोश ने कहा कि भारतीय कपड़ा एक वैश्विक अवसर के कगार पर खड़ा है। केन्द्रीय सिल्क बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है कि सिल्क उत्पाद लेबलिंग की प्रक्रिया के माध्यम से उत्पाद उपभोक्ता समर्थक जानकारी के लिए अपनी सामग्री के बारे में विशिष्ट मार्किंग करते हैं। उन्होंने कहा कि सिल्क मार्क का उद्देश्य देश-विदेश में सिल्क को उचित बढ़ावा देना और भारतीय सिल्क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है। मंत्री ने कहा कि इससे न केवल सिल्क उपभोक्ताअों के हितों की, बल्कि सिल्क के उस मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों के हितों की भी रक्षा हो रही है, जिसमें किसान, रीलर, ट्विस्टर्स निर्माता और शुद्ध सिल्क के व्यापारी शामिल हैं।

Created On :   22 Aug 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story