राज्यमंत्री तनपुरे ने कहा - आदिवासियों को मुख्य धारा में लाना जरूरी

Minister of State Tanpure said - it is necessary to bring tribals in the main stream
राज्यमंत्री तनपुरे ने कहा - आदिवासियों को मुख्य धारा में लाना जरूरी
नागपुर राज्यमंत्री तनपुरे ने कहा - आदिवासियों को मुख्य धारा में लाना जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आदिवासी विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने कहा कि, आज भी कई योजनाएं आदिवासियों तक नहीं पहुंची हैं। आदिवासी लोगों को  विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए सभी वर्गों को प्रभावी तरीके से काम करना जरूरी है। निजी व सामूहिक लाभ की शासकीय योजनाओं पर प्रभावी अमल के लिए उन्होंने जागरूकता लाने के आदेश दिए। नागपुर के अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में वे बोल रहे थे। उन्होंने फसलों को वन्यप्राणियों से बचाने के लिए सौरकुंपण योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल करने के निर्देश दिए तथा आदिवासियों की योजनाओं का लाभ आदिवासी लोगों को हो, इस दिशा में कदम उठाने को कहा। बीज भांडवल योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। प्रारंभ में उपायुक्त कुलमेथे ने गौंडी पेंटिंग भेंट देकर राज्यमंत्री का  स्वागत किया। बैठक में नगरविकास, ऊर्जा, आदिवासी विकास, उच्च व तकनीकी शिक्षा, आपदा प्रबंधन आैर मदद व पुनर्वसन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। तुमसर के विधायक राजू कारेमोरे, उपायुक्त (आदिवासी विभाग) दशरथ कुलमेथे, सहायक आयुक्त नयन कांबले, सहायक आयुक्त (वित्त) विलास कावले, सहायक आयुक्त (शिक्षण) एम.एस. जोशी, नागपुर के प्रकल्प अधिकारी अशोक वाहणे, अधीक्षक अभियंता उज्ज्वल डाबे आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   20 Feb 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story