ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से किया समझौता

Ministry of Rural Development ties up with e-commerce platform Flipkart
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से किया समझौता
हुए हस्ताक्षर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से किया समझौता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्थानीय कारोबारियों और स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय के मुताबिक इस समझौते से विशेष रुप से महिला कारोबारियों को ई-कॉमर्स के दायरे में लाने में सहायता मिलेगी। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी वार्षिक आय बढाकर कम से कम एक लाख रुपये करने का लक्ष्य बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे हर संभव साझेदारों की पहचान और उनके साथ सहयोग कर रही है जो इस लक्ष्य को हासिल करने में योगदान कर सकते है। मंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और फ्लिपकार्ट के बीच साझेदारी इस प्रक्रिया में मदद करेगी। मंत्री सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के ग्रामीण उत्पादों को पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में अपनाए जाने की अत्यधिक संभावना है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस क्षमता का लाभ उठाने का प्रभावी माध्यम सिद्ध होगा। उन्होंने दावा किया कि इस समझौते से ग्रामीण महिलाएं फ्लिपकार्ट के दस करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचने में सक्षम होंगी। इस मौके पर ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद थी

Created On :   2 Nov 2021 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story