- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Minor death due to drowning in under construction well, 1 injured
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्माणाधीन कुआं में नहाने के दौरान डूबने से पांचवी कक्षा के छात्र की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई की ग्राम पंचायत खमतरा के लेंडिया टोला स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल कैम्पस में उस समय चीख-पुकार मच गई, जब निर्माणाधीन कुआं के लगभग दस फीट गहरे गड्ढे में गुरुवार की शाम नहा रहे छात्रों में से एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नरसिंहपुर अस्पताल रेफर किया गया है। छात्र कक्षा पांचवी में पढ़ता था और अपने साथियों के साथ नहा रहा था। टीआई मुकेश खम्परिया ने बताया कि लेंडिया टोला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत जय पिता संतोष कुमार (11) और जमुनाप्रसाद पिता रामकुमार (11) गुरुवार शाम स्कूल परिसर में निर्माणाधीन कुआं के दस फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी में नहाते वक्त डूब गए। दोनों छात्रों को आसपास के लोगों ने गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं जमुनाप्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नरसिंहपुर रेफर किया गया है।
बच्चों की चीख सुनकर आए ग्रामीण
स्कूल छूटने के बाद छात्र इस निर्माणाधीन कुएं के गड्ढे में जमा बारिश के पानी में नहा रहे थे। इस दौरान जय और जमुनाप्रसाद नहा रहे थे और कुछ बच्चे बाहर थे। दोनों को डूबता देख अन्य बच्चों ने मदद के लिए लोगों को आवाज लगाई। स्कूल से लगे घरों से लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। तब तक एक बच्चा दम तोड़ चुका था। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सालों से अधूरा पड़ा है कुएं का निर्माण
स्कूल कैम्पस में पंचायत द्वारा सालों पहले कुआं का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो आज भी अधूरा है। इस लापरवाही की वजह से गुरुवार को एक छात्र की जान चली गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। निर्माणाधीन कुएं के आसपास फेंसिंग लगाने स्कूल के शिक्षक श्रीलाल डेहरिया ने पंचायत पदाधिकारियों से कहा था लेकिन तकनीकि स्वीकृति न मिलने से फेंसिंग नहीं की जा सकी थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बाणसागर डैम में डूबने से दो भाईयों की मौत,भैंस को निकालने गए थे दोनों
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह : खदान में डूबने से चार बच्चों की मौत, शव नहीं हुए बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: खदान में डूबने से बालक की मौत ,जानलेवा साबित हो रही हैं खुली खदानें
दैनिक भास्कर हिंदी: धरमसागर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत- नहाने गये थे दोनों बालक
दैनिक भास्कर हिंदी: मन नदी में डूबने से दो बालकों की दर्दनाक मौत , गर्मी से राहत पाने गए थे तैरने