- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बच्चों का मामूली विवाद खूनी संघर्ष...
बच्चों का मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सिंगोड़ी। सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के बांका मुकासा में बुधवार सुबह बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बॉल एक महिला को जा लगी। इस बात को लेकर एक ही कुटुम्ब के दो परिवारों में जमकर लाठी और पत्थर चले। खूनी संघर्ष इस कदर बढ़ा कि भतीजे ने चाचा पर पत्थर से वॉर कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि बुधवार सुबह चंद्रवंशी परिवार के बच्चे घर के समीप क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान पड़ोस मेें रहने वाले संतोष चंद्रवंशी की पत्नी बबली को क्रिकेट की बॉल जा लगी। इस पर नाराज संतोष और बबली ने बच्चों के परिजनों से विवाद शुरू कर दिया। दोनों पक्ष आपस में सगे रिश्तेदार है। विवाद बढ़ता देख बीच बचाव करने आए 70 वर्षीय खूबचंद पिता श्याम चंद्रवंशी पर भतीजे संतोष चंद्रवंशी ने पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में घायल खूबचंद को घायल अवस्था में सिंगोड़ी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने खूबचंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने संतोष, बबली समेत तीन लोगों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मारपीट में इन्हें आई चोट-
इस मारपीट में मृतक खूबचंद चंद्रवंशी की पत्नी नन्हियाबाई, बेटा नरेश और बहू रानी को चोट आई है। बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि एक बुजुर्ग की जान चली गई। प्रकरण के आरोपी दंपती को पुलिस ने पकड़ लिया है।
Created On :   23 March 2022 10:14 PM IST