- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- नाबालिग को बेचा और कराई 5 शादियां,...
नाबालिग को बेचा और कराई 5 शादियां, शराब पिलाकर करते थे रेप
डिजिटल डेस्क, भंडारा। पहले नाबालिग को बेचा, फिर उसे देह व्यापार में झोंक दिया गया। जहां शराब पिलाकर उसकी अस्मत को तार-तार किया जाता था। पहले तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन जब जांच शुरु हुई, तो मामले के तार दिल्ली से जुड़ते दिखाई दिए। 11 वर्ष उम्र की इस लड़की के साथ जबरन शादी ही नहीं की गई, बल्कि धमकियां देकर उसके साथ अत्याचार किया गया। इस मामले में अबतक 15 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि और आरोपी शिकंजे में आने की उम्मीद पुलिस जता रही है।
धमकियां देकर लड़की से करवाई जिस्मफरोशी
जवाहरनगर पुलिस थाने में 23 सितंबर को एक नाबालिग अपनी मां के साथ पहुंची, जिसने उसपर हुए अत्याचार पुलिस को बताए। 13 जनवरी 2016 से 23 सितंबर 2017 तक पांच अलग-अलग स्थानों पर उसकी शादी कराई गई। जिसकी आड़ में आरोपी जिस्मफरोशी का धंधा कराते रहे। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।
Created On :   6 Oct 2017 11:23 PM IST