- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एंड्राइड मोबाइल चुराने वाले...
एंड्राइड मोबाइल चुराने वाले नाबालिगों को मिली श्रमदान की सजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नया कामठी पुलिस थाना अंतर्गत 29 जनवरी को बस स्टैंड चौक, सुदामा टॉकीज के समीप एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से 6 मोबाइल चुराने के आरोप में पकड़े गए दो नाबालिग चोरों को बाल न्यायालय में पेश करने पर उन्हें एक घंटा श्रमदान करने की सजा सुनाई गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादी आसिफ अब्बास साबिर हुसैन ने कामठी के नए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से अज्ञात चोरों ने 6 मोबाइल (कीमत 20 हजार) चुरा लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात चाेरों के खिलाफ धारा 461, 380 के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष बाकल के मार्गदर्शन में डीबी पथक के पुलिस हवलदार ज्ञानचंद दुबे, प्रमोद वाघ, वेदप्रकाश यादव, मंगेश गिरि, ललित शेंडे ने जांच शुरू की। इस दौरान खबर मिली कि, दो नाबालिग इस घटना में लिप्त हैं।
थैले में मिले थे 10 एंड्राइड मोबाइल
पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनो नाबालिगों को पकड़ कर पूछताछ की और उनके पास के थैले की तलाशी लेने पर उसमें करीब 10 एंड्राइड फोन मिले थे। उन्होंने भंडारा के एक पान ठेले और चाय की टपरी में भी सेंध लगाने की बात स्वीकारी थी। पुलिस ने इनसे मोबाइल और नकद सहित कुल 39 हजार 670 रुपए का माल जब्त किया था। दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय के आदेश पर निरीक्षण गृह, पाटनकर चौक में रखा गया था। मामले की जांच अमलदार ने तेज गति से करते हुए 3 फरवरी को बाल न्यायालय में नाबालिगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों नाबालिगों को दोषी पाते हुे उन्हें एक घंटा निरीक्षण गृह परिसर में श्रमदान की सजा सुनाकर मामले का निपटारा किया।
Created On :   5 Feb 2020 1:18 PM IST