- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Viral Video: बास्केटबॉल खेल रहे...
Viral Video: बास्केटबॉल खेल रहे बच्चे पर महिला ने चढ़ा दी कार, फिर हुआ यह चमत्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों मायानगरी से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शायद ईश्वर की माया को साफ देखा जा सकता है। कहते हैं न कि “जाको राखै साईंयां मार सके ना कोए” ऊपर वाले का रहम हो तो मौत भी छू नहीं सकती। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है मुंबई में। एक बच्चा कार के नीचे आ जाता है, लेकिन कार उसके ऊपर से गुजर जाती है और वो दौड़ लगा देता है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक वीडियो सोमवार शाम 7 बजे का है।
कुछ पलों के लिए मानों थम गई धड़कन
बाल-बाल बचे इस बच्चे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो चेंबूर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में 7 से 8 साल के एक बच्चे को रौंधते हुए कार गुजर जाती है, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आती। दरअसल फुटबॉल खेल रहा लाल टीशर्ट का बच्चा अचानक सड़क पर बैठकर जूते की लेस बांधने लगता है। इसी बीच एक महिला कार में बैठ जाती है, महिला को ध्यान नहीं रहता कि बच्चा उसकी कार के पास बैठा हो, वो कार आगे बढ़ाकर निकल जाती है, उसी पल बच्चा कार के नीचे खुद को बचाने की जुगत भिड़ा रहा होता है और कार के निकलते ही उठकर दौड़ लगा देता है।
जाको राखै साईंयां मार सके ना कोए
बच्चा भागते हुए अपने दोस्तों के बीच चला जाता है, वो दोस्तों को कुछ बताता है, इसके बाद उसके सभी साथी वहां से निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देखा जा रहा है, साथ ही इसे लेकर लोग बच्चों का ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे हैं। जिसमें कहा गया है कि यदी आपका बच्चा घर के पास खेल रहा है, तब भी उसका ध्यान रखें, किसी भी प्रकार के हादसे से सचेत रहें।
Created On :   26 Sept 2018 6:43 PM IST