- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बदमाशों ने मचाया उपद्रव, घर में...
बदमाशों ने मचाया उपद्रव, घर में घुसकर की मारपीट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सारसवाड़ा में शनिवार रात कुछ युवकों ने रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद किया और गांव में जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक युवक से मारपीट की और बीच-बचाव करने आए युवक के घर पर पथराव भी किया है। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि लालबाग निवासी अंकुश यादव और अन्नू यादव ने सारसवाड़ा के युवराज माहोरे को कुछ रुपए उधार दिए थे। शनिवार को व अपने साथियों के साथ युवराज से रुपए वसूलने गांव पहुंचे थे। युवराज के न मिलने से पर युवकों ने युवराज के भाई महेश माहोरे के घर पहुंचकर विवाद किया और घर में घुसकर मारपीट की। इस विवाद में बीच-बचाव करने आए संजय माहोरे के घर पर भी इन युवकों ने पथराव किया। पथराव में कृष्णा बैरागी को भी चोट आई है। महेश माहोरे की शिकायत पर पुलिस ने अंकुश यादव, अन्नू यादव, सारसवाड़ा निवासी अजय उर्फ लल्ला यादव और सोनपुर मल्टी निवासी अमनशा समेत अन्य के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   15 Feb 2021 6:28 PM IST