- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्विट्जरलैंड के नंबरों से आ रहे हैं...
स्विट्जरलैंड के नंबरों से आ रहे हैं मिस कॉल से ऑनलाइन फ्राड, एक्सपर्ट दे रहे नंबर ब्लॉक करने की सलाह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में 3-4 दिन से मोबाइल यूजर्स के पास स्विट्जरलैंड के नंबरों से कभी मिस्ड कॉल आ रहे हैं, तो कभी पूरे। हालांकि सामने से कोई बोल नहीं रहा। तकरीबन आधा दर्जन नंबरों से ही आ रहे कॉल्स के बारे में पड़ताल करने पर सामने आया कि इन नंबरों से ऑनलाइन फ्रॉड हो चुके हैं। ऐसे में साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि लोग ऐसे नंबरों को ही ब्लॉक कर दें, ताकि शातिर किसी बहाने से उनके मोबाइल में सेंध नहीं लगा सकें।
इन नंबरों से आ रहे हैं कॉल
उल्लेखनीय है कि +41 से शुरू होने वाले इन नंबरों से लगभग हर एक कंपनी के मोबाइल यूजर्स के पास कॉल्स आ रही हैं। इन नंबरों में मुख्य रूप से +41742277264, +41742277255, +41742277251, +41742277249 या +41742277243 हैं, जो सैकड़ों यूजर्स के मोबाइल पर दिखते हैं। कुछ लोगों ने इन कॉल्स को अटेंड भी किया, लेकिन सामने से कोई बात नहीं कर रहा था।
सावधानी रखें तो कोई खतरा नहीं
साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ऑन कॉल ऑटोमेटिक डाटा चोरी संभव नहीं है। जब तक खुद यूजर सामने वाले को कोई जानकारी नहीं देता। किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ सावधानियां जरूरी हैं।
सावधानियां जरूरी
विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करें और उन नंबरों को ब्लॉक लिस्ट में डाल दें। उन नंबरों पर वापस कॉल तो बिल्कुल ही नहीं करें।
किसी भी अनजान नंबर से कोई मैसेज के माध्यम से लिंक मिले, तो उसे बिना खोले डिलीट कर दें।
अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करते ही यूजर के मोबाइल में वायरस या स्पाइवेयर घुस सकता है और डाटा चोरी हो सकता है।
कई शातिर इंडिया में बैठकर भी विदेशी नंबरों से कॉल करने के लिए कुछ एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कॉल्स को ट्रैस करना आसान नहीं है। सावधान रहकर ही खुद के डाटा की सुरक्षा की जा सकती है।
ये सावधानियां कॉल्स के साथ-साथ वॉट्सएप या अन्य माध्यम से आने वाले मैसेज-कॉल्स पर भी बरती जाएं, तो संभावित ठगी से बचा जा सकता है।
सरकार के टोल-फ्री नंबर पर विचित्र दलील- बात हो तो ही दर्ज करेंगे शिकायत
मोबाइल यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड या अन्य क्रिमिनल एक्टिविटीज से बचाने के लिए पिछले साल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने चेतावनी जारी की थी। इसमें किसी भी तरह से अज्ञात इंटरनेशनल कोड से आने वाली कॉल्स, जो बिना नंबर या बिना कोड से आ रही हो, तो उसकी सूचना सरकार को देने को कहा गया था। इसके लिए 1963 या 1800110420 पर कॉल कर सकते हैं। इसी नंबर पर भास्कर टीम ने कॉल करके ऐसे इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आने की जानकारी दी। सामने से कहा गया कि यदि आपने उस नंबर पर बात की हो तो ही शिकायत दर्ज होगी। इससे पहले टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर ऑटोमेटेड सिस्टम में भी तीन विकल्प बताए जा रहे थे। ऐसी कोई कॉल जो इंटरनेशनल कोड के साथ पूरे नंबर वाली हो, तो उसकी जानकारी देने का कोई विकल्प ही नहीं है।
एप डाउनलोड करने के पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ें
किसी भी नंबर से फोन कॉल्स आने पर मोबाइल से डाटा चोरी नहीं होता है, बल्कि अलग-अलग एप मोबाइल में डाउनलोड करने से डाटा लिया जाता था। एप डाउनलोड करने के पहले उस पर दिखाए जा रहे दिशा-निर्देशों काे जरूर पढ़ें। उसमे साफ तौर पर आपके डाटा का उपयोग करने को लेकर जानकारी होती है।
- विशाल माने, निरीक्षक, साइबर सेल नागपुर पुलिस
Created On :   20 Nov 2019 1:01 PM IST