लापता नाबालिग बहन-भाई घर लौटे, खापरखेड़ा पुलिस ने मानकापुर से ढूंढ निकाला

Missing minor sister-brother returned home
लापता नाबालिग बहन-भाई घर लौटे, खापरखेड़ा पुलिस ने मानकापुर से ढूंढ निकाला
नागपुर लापता नाबालिग बहन-भाई घर लौटे, खापरखेड़ा पुलिस ने मानकापुर से ढूंढ निकाला

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा भानेगांव उपासे ले -आउट वार्ड क्रमांक 3 से शुक्रवार की दोपहर  अंश हरीष झारिया (11) व हंशिका हरीष झारिया (13) दोनों बहन-भाई अपने चाचा अजय बलराम झारिया के घर से लापता हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने ढूंढ निकाला। दोनों के माता-पिता की एक वर्ष पूर्व कोरोना से मौत होने के बाद चाचा के घर रहते हैं। अजय वेल्डिंग का काम और उसकी पत्नी किसी अस्पताल में काम करती हैं। किसी बात को लेकर दोनों शुक्रवार को बैगर कुछ बताए  घर से निकल पड़े। दरवाजे पर "हम घर छोड़कर जा रहे हैं, आप खुश रहो'। एक चिट्ठी छोड़ी। चाचा की शिकायत पर खापरखेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी से लोकेशन ट्रेस किया तो दोनों ऑटो से कामठी जाते दिखाई दिए। कामठी ऑटो स्टैंड से दोनों को मानकपुर परिसर में छोड़ने का जानकारी मिली। खापरखेड़ा पुलिस ने मानकापुर से दोनों को ढूंढ निकाला व परिजनों को सही सलामत सौंप दिया। कार्रवाई में पीआई विजय जाधव, एपीआई दीपक कांक्रीटवार,पीएसआई प्रीतम निमगड़े, दत्तात्रय कोलटे, उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, प्रमोद भोयर, राजू भोयर, नूमान शेख, आशीष रड़के आदि ने की।
 

Created On :   12 Jun 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story