लापता ट्रैकमैन का शव जाम नदी में मिला

Missing trackmans body found in Jam river
लापता ट्रैकमैन का शव जाम नदी में मिला
चार दिन पहले इसी पुल पर मिली थी स्कूटी लापता ट्रैकमैन का शव जाम नदी में मिला

डिजिटल डेस्क सौंसर/ छिंदवाड़ा। पांढुर्ना से लापता रेलवे के ट्रैकमैन का शव मंगलवार को सौंसर क्षेत्र की जाम नदी में मिला। मृतक की जेब में मिली स्कूटी की चाबी से मृतक की शिनाख्त हो सकी। टीआई रघुनाथ खातरकर ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव जाम नदी में मिला है। 9 दिसंबर को इसी नदी के पुल पर एक स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी। मृतक की जेब में जब इसी स्कूटी की चाबी मिली तो डिग्गी की तलाशी ली गई। डिग्गी में मिली चैकबुक से मृतक की पहचान पांढुर्ना के शास्त्रीवार्ड निवासी सुनील पिता कचरया कंगाले के रूप में हुई। पड़ताल में पता चला कि सुनील रेलवे में ट्रैकमैन था। 6 दिसंबर को गिरवी रखी अंगूठी उठाने के लिए घर से निकला था। 9 दिसंबर को जाम नदी के पुल पर पुलिस को लावारिस हालत में स्कूटी मिली थी। 13 दिसंबर को पांढुर्ना थाने में मृतक की पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को इसी जगह पर अनिल का शव मिला। मर्ग दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को नहीं मिला मोबाइल फोन
मृतक का मोबाइल फोन 6 दिसंबर से ही बंद था। वह पांढुर्ना से सौंसर क्यों आया। 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक वह कहां रहा। 9 दिसंबर को जाम नदी के पुल पर स्कूटी मिली थी। पुलिस मान रही है कि उक्त युवक ने उसी दिन नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की होगी। हालांकि इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

Created On :   14 Dec 2021 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story