- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को...
बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जाँचने में की गलती, लगाया गया अर्थदंड - एमएलबी प्राचार्य ने डीईओ को भेजी सूची
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के मूल्यांकन 2020 के दौरान त्रुटि करने वाले मूल्यांकनकर्ताओं पर माशिमं द्वारा अर्थदंड लगाया गया है। ऐसे 20 मूल्यांकनकर्ताओं की सूची भोपाल से आई है। जिसे एमएलबी प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने डीईओ के सुपुर्द की है। जिसमें सर्वाधिक अर्थदंड 1800 रुपए गुंजिता गुप्ता हाईस्कूल छतरपुर, जितेन्द्र वैद्य उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर, 1334 रुपए अनिल तिवारी शिशु विद्यापीठ जीसीएफ, मुकेश श्रीवास्तव हाईस्कूल काला डूमर, 1300 रुपए हेलन डिसूजा हाईस्कूल छतरपुर, निशा तिवारी निर्मला हाईस्कूल काँचघर पर लगाया गया है। 1000 रुपए जेपी त्रिपाठी पुष्पांजलि उमावि शक्ति नगर, आरके त्रिपाठी विग्स कॉन्वेंट महाराजपुर पर लगाया है। बाकी अन्य पर 67, 68 व 100 रुपए जैसी पैनाल्टी लगाई गई है।
Created On :   29 Jan 2021 3:00 PM IST