मिस्टिंग सिस्टम: स्टेशन पर ठंडी फुहारें दे रहीं राहत

Misting Systems: the cold showers Relieving  at the station
मिस्टिंग सिस्टम: स्टेशन पर ठंडी फुहारें दे रहीं राहत
मिस्टिंग सिस्टम: स्टेशन पर ठंडी फुहारें दे रहीं राहत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर का मौसम हालांकि पिछले पांच-छह दिनों से बदला-बदला सा है।  लेकिन अप्रैल माह की शुरुआत में  40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पारा पहुंच गया था। गर्मी से यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे ने मिस्टिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में गर्मी फिर अपने तेवर दिखाएगी जिससे निपटने की यह तैयारी हैै।  अब स्टेशन का मिस्टिंग सिस्टम शुरू होने से यात्रियों को गर्मी से राहत मिलना तय है।  प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे सिस्टम से निकली ठंडी फुहारें हर यात्री को गर्मी से राहत दे रही है। 

हल्की फुहारें दे रही राहत
लगातार पारा बढ़ने सेे स्टेशन पर आने वाले यात्री गर्मी से खासे परेशान थे। मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष यह कदम उठाया और मुंबई, पुणे की तर्ज पर स्टेशन पर मिस्ट एयर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया। रेलवे के अनुसार 4 डिग्री तक तापमान कम महसूस होने से यात्री प्लेटफार्म पर आसानी से खड़े रह सकते हैं। प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर इसे शेड़ के नीचे लगाया गया है। एक पतले लंबे पाइप व हर 3 मीटर बाद एक प्वाइंट दिया गया है। इस प्वाइंट से पानी ओस की तरह बाहर आता है। यह ओस जब यात्रियों  पर पड़ती है, तो यात्रियों को बिना गीले हुए ठंडक का अहसास होता है। वातावरण में यह ओस मिलने से 4 डिग्री तक तापमान कम भी हो जाता है। स्टेशन पर गाड़ी आने के बाद, गाड़ी जाने तक कुछ मिनटों के लिए इसे शुरू रखा जाता है।

उल्लेखनीय है कि उपराजधानी की तेज गर्मी मई-जून माह में असहनीय हो जाती है। यही वजह है कि कई यात्री गर्मी के दिनों में नागपुर आने से परहेज भी करते हैं। एसी में सफर करने वालों की यात्रा तो सुखद रहती है लेकिन स्लीपर व जनरल कोच के यात्रियों को गर्मी में बेहद परेशानी होती है। यात्रियों को गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से रेलवे ने यह प्रयास किए हैंं।

Created On :   11 April 2018 4:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story