विधानभवन की गैलरी में रेलवे प्लेटफॉर्म जैसी भीड़, विधायक भास्कर ने जताई आपत्ति

MLA Bhaskar raised objection like crowd of railway platform in Vidhan Bhavans gallery
विधानभवन की गैलरी में रेलवे प्लेटफॉर्म जैसी भीड़, विधायक भास्कर ने जताई आपत्ति
विधानभवन की गैलरी में रेलवे प्लेटफॉर्म जैसी भीड़, विधायक भास्कर ने जताई आपत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक भास्कर जाधव ने विधानसभा के बाहर स्थित गैलरी में लोगों की भारी भीड़भाड़ पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस जगह की हालत रेलवे प्लेटफॉर्म जैसी हो गई है। विधानसभा में आते जाते समय विधायकों धक्का खाना पड़ता है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि गैलरी पास के आवेदन के साथ अब फोटो भी लगेगा इससे सुरक्षाकर्मियों के लिए लोगों की पहचान करना आसान होगा और भीड़भाड़ नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। पॉइंट ऑफ इंफर्मेशन के तहत यह मुद्दा उठाते हुए जाधव ने कहा कि हर विधायक को सिर्फ दो लोगों और मंत्रियों को पांच लोगों को रोजाना पास देने की इजाजत होती है इसके बावजूद इतने लोग अंदर कैसे दाखिल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भीतर दाखिल होने के लिए बनाए जाने वाले पास पर फोटो लगानी होगी।

विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर भी 100 लोगों की भीड़ खड़ी रहती है और आते जाते समय धक्कामुक्की होती है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अगले सप्ताह से पास पर लोगों की तस्वीर लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। सुरक्षारक्षकों को भी इससे आसानी होगी और उम्मीद है कि इससे भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। साथ ही अंदर दाखिल होने के लिए महिलाओं और पुरुषों को फिलहाल एक ही कतार में खड़ा होना पड़ता है लेकिन अब निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं के लिए अलग कतार होनी चाहिए। 

Created On :   26 Feb 2020 4:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story