लगता है राज्य में सोलर ही सोलर चल रहा है, केदार ने ऊर्जामंत्री से मांगा पूरा ब्यौरा

MLA Kedar raised questions on work of Energy Minister Bawankule
लगता है राज्य में सोलर ही सोलर चल रहा है, केदार ने ऊर्जामंत्री से मांगा पूरा ब्यौरा
लगता है राज्य में सोलर ही सोलर चल रहा है, केदार ने ऊर्जामंत्री से मांगा पूरा ब्यौरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के कार्यों पर विधायक सुनील केदार ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि, मंत्री बावनकुले जिस तरह हर जगह सोलर ऊर्जा की बात करते हैं उससे लगता है कि, राज्य में सोलर ही सोलर चल रहा है। उन्होंने इस संबंध में पूरा ब्योरा देना चाहिए। आखिर कहां,कितनी सोलर ऊर्जा आ रही है और कितनी खर्च हो रही है, यह भी जनता को पता चल सके। विधानसभा में पूरक मांगों पर चर्चा में सहभागी होते हुए केदार ने ऊर्जा विभाग की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाए।

उन्होंने कहा कि, ऊर्जा मामले में विश्वास पाठक के हस्ताक्षर के बिना योजना आगे नहीं बढ़ पाती है। पाठक एमएसइबी होल्डिंग कमेटी के निदेशक हैं। आखिर क्या बात है कि, वे हस्ताक्षर नहीं करते हैं। केदार ने सावनेर में बिजली तार हादसा मामले को लेकर भी ऊर्जामंत्री की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया था। 

ऊर्जा विभाग की  53.25 करोड़ की पूरक मांग मंजूर
नागपुर और चंद्रपुर जिले में 89 गांवों में एलईडी दीप व ऊर्जा संवर्धन पथदर्शी प्रकल्प के लिए 53.25 करोड़ की पूरक मांग विधानसभा में मंजूर की गई। ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधानसभा में मांग की थी। पथदर्शी प्रकल्प में नागपुर जिले के 31 व चंद्रपुर जिले के 58 गांव शामिल हैं। महाऊर्जा के माध्यम से यह प्रकल्प चलाया जा रहा है। प्रकल्प अंतर्गत 89 गांवों में सीएफएल लाइट, विद्युत उपकरण लगाए जाएंगे।एलईडी लाइट बदले भी जाएंगे। गांवों में आवश्यकतानुसार भूमिगत वायरिंग भी की जाएगी। भास्कर जाधव, सुनील केदार, चरण वाघमारे, छगन भुजबल व अन्य सदस्याें ने पूरक मांग पर चर्चा की ।

Created On :   10 July 2018 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story