विधायक कृष्णा खोपड़े-एड. मेश्राम सहित 9 को राहत

MLA Krishna Khopde, Ed. Relief to 9 including Meshram
विधायक कृष्णा खोपड़े-एड. मेश्राम सहित 9 को राहत
नागपुर विधायक कृष्णा खोपड़े-एड. मेश्राम सहित 9 को राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  कोरोनाकाल में आपदा प्रबंधन व संक्रामक रोग प्रतिबंधक कानून के उल्लंघन प्रकरण में विधायक कृष्णा खोपड़े, भाजपा प्रदेश सचिव एड. धर्मपाल मेश्राम समेत 9 लोगों को हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ से राहत मिली है। उनके खिलाफ नंदनवन पुलिस स्टेशन में दर्ज प्रकरण अदालत ने रद्द कर दिया है। कोरोना महामारी के बीच 15 जून 2021 को विधायक कृष्णा खोपड़े, एड.धर्मपाल मेश्राम, मनीषा कोठे, समिता चकोले, अशोक देशमुख, देवेंद्र काटोलकर, बाला विटालकर, विनोद कुंटे, नंदा येवले के खिलाफ नंदनवन पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किए गए थे। एड. धर्मपाल मेश्राम ने उसे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी। न्यायमूर्ति वी.एम. देशपांडे और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की दो सदस्यीय बेंच के सामने प्रकरण की सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सभी 9 लोगों के िखलाफ दर्ज प्रकरण रद्द करने का फैसला सुनाया। सरकार की ओर से एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर टी.ए. मिर्जा ने अदालत में पैरवी की। बचाव पक्ष की ओर से एड.आर. के. माहेश्वरी ने पक्ष रखा। 

Created On :   3 April 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story