विधायक रेड्डी ने अपनी ही पार्टी को याद दिलाया घोषणापत्र

mla mallikarjuna reddy reminds manifesto to his party
विधायक रेड्डी ने अपनी ही पार्टी को याद दिलाया घोषणापत्र
विधायक रेड्डी ने अपनी ही पार्टी को याद दिलाया घोषणापत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर । रामटेक से भाजपा के विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी ने अपनी ही पार्टी को उनका चुनावी घोषणापत्र याद दिलाया। रेड्डी ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने किसानों के लिए भी पेंशन योजना शुरू करने का वादा किया था। अब इस वादे को पूरा करने का वक्त आ गया है। उन्होंने किसानों के हित की ओर सरकार से ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा को जल्द से जल्द किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू करनी चाहिए। गुरुवार को  विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में रेड्डी ने यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसान कर्जमाफी और उनके लिए पेंशन योजना शुरू करने का वादा किया था। 
पेंशन योजना शुरू करना भी जरूरी: कर्जमाफी का वादा तो पूरा हो गया, लेकिन किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू होना बाकी है। एक किसान जीवनभर खेतों में अन्न और फसल उगा कर समाज का भरण पोषण करता है, लेकिन जब वह बूढ़ा और शारीरिक कार्य कर पाने में असमर्थ हो जाता है, तो उसके पास कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं होती। जबकि अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना होती है। ऐसे में प्रदेश में किसानांे के लिए पेंशन योजना शुरू करना बहुत जरूरी है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जल्द से जल्द यह योजना शुरू करने की मांग की है।

इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि लड़ते रहेंगे: इस मौके पर उनसे प्रश्न किया गया कि अगर पार्टी उनकी इस मांग को नहीं मानेंगी, तो क्या वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे? इस पर रेड्डी ने जवाब दिया कि उनका विचार स्पष्ट है। वे पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि किसान पेंशन योजना का मुद्दा थामकर उसे समय-समय पर उठाते रहेंगे। उन्होंने इस समय किसानों के हित के लिए हमेशा आगे रहने व उनकी मदद के लिए तैयार रहने का भी विश्वास दिलाया।

Created On :   22 Dec 2017 11:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story