भूमिगत खदान के 20 मीटर अंदर विधायक ने 3 घंटे दिया धरना, आश्वासन पर हुआ स्थगित

MLA protest 3 hours under 20 meters underground mine
भूमिगत खदान के 20 मीटर अंदर विधायक ने 3 घंटे दिया धरना, आश्वासन पर हुआ स्थगित
भूमिगत खदान के 20 मीटर अंदर विधायक ने 3 घंटे दिया धरना, आश्वासन पर हुआ स्थगित

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। पेंचक्षेत्र की विष्णुपुरी खदान नंबर एक को  अचानक बंद किए  जाने का विरोध श्रम  संगठन भारतीय राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संगठन- इंटक कर रही है। जिसका नेतृत्व करते हुए परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने खदान के मुहाने के लगभग  20 मीटर अंदर घुसकर धरना प्रदर्शन किया। लगभग 3  घंटे  तक चला आंदोलन प्रशासन की मध्यस्थता से पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक सुहास पांडेय के आश्वासन पर स्थगित हुआ। जिसके तहत एक सप्ताह में प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा में वेकोलि के अधिकारियों को बुलाकर आंदोलनकारी श्रम  संगठन के पदाधिकारियों से खदान के संबंध मेें चर्चा करवाएगा। तब तक प्रबंधन द्वारा विष्णुपुरी खदान नंबर एक से  किसी  भी कामगार का अन्यत्र स्थानांतरण नहीं करेगा। ना ही खदान से सामग्री और मशीनें बाहर निकाली जाएंगी। इससे पहले इंटक ने खदान परिसर में सभा कर खदान बंद करने को भाजपा का षडयंत्र बताते हुए कोयला मंत्री और वेस्टर्न कोल फील्डस  लिमिटेड- वेकोलि के अध्यक्ष  सह निदेशक- सीएमडी का पुतला जलाया। इस आंदोलन में  ब्लाक कांग्रेस और कामगार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
यह है घटनाक्रम
1- प्रात:  10 बजे से आंदोलनकारी नेताओं ने सभा में वेकोलि प्रबंधन और भाजपा पर दोषारोपण करते हुए खदान में पर्याप्त कोयला होने के बाद भी बंद करने का विरोध बताया।
2- सुबह 11.15बजे कोयला मंत्री और वेकोलि सीएमडी का पुतला जलाया गया।
3- सुबह 11.35 बजे विधायक सोहन वाल्मिक के नेत्रत्व में श्रम संगठन इंटक और कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य भूमिगत खदान के मुहाने से अंदर घुसे।
4- दोपहर 12.30 बजे प्रशासन ने आंदोलनकारियों से चर्चा कर पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक को आंदोलन स्थल पर वार्ता के लिए बुलवाया।
5- दोहपर 2.30  बजे प्रशासन की मौजूदगी मेें पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक ने एक सप्ताह में वेकोलि   उच्चाधिकारियों से वार्ता करवाने का आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करवाया।
ये रहे उपस्थित
विधायक का आंदोलन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, छिंदवाड़ा एसडीएम राजेश शाही, परासिया एसडीएम सुनीता खंडायत, डीएसपी सुरेश दामले सहित पूरे जिले का पुलिस बल सहित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान तैनात रहे।

 

Created On :   2 Jan 2018 6:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story