विधायक के चचेरे भाई से मारपीट, कार पर पथराव

MLAs cousin assaulted, stone pelted on car
विधायक के चचेरे भाई से मारपीट, कार पर पथराव
वारदात विधायक के चचेरे भाई से मारपीट, कार पर पथराव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दोपहिया पर आए 5 युवकों ने विधायक के चचेरे भाई की कार पर पथराव कर दो लोगों से मारपीट की। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। विधायक बंटी भांगड़िया के चचेरे भाई अंकित भूतड़ा की शिकायत पर धंतोली पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना सीताबर्डी के मुंजे चौक के पास हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधायक बंटी भांगड़िया के चचेरे भाई  अंकित भूतड़ा निर्माणकार्य के ठेकेदार  फिरदौस खान पठान के साथ शनिवार को दोपहर 3.30 बजे  कार से मेडिकल चौक से धंतोली में  गेटवेल अस्पताल के पास अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। मुंजे चौक के पास उनकी कार पर दो दोपहिया वाहनों पर आए 5 युवकों ने पथराव किया। कार से अंकित और फिरदौस खान नीचे उतरे। उन्होंने युवकों को रोका। पथराव करने का कारण पूछने पर उनके बीच िववाद हो गया। पांचों युवकों ने अंकित और फिरदौस के साथ मारपीट की और फरार हो गए। अंकित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।  धंतोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। धंतोली के वरिष्ठ थानेदार महेश चव्हाण ने पूछताछ के बाद फरार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में धंतोली पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

सीसीटीवी में घटना कैद

सूत्रों ने बताया कि पांचों युवक शराब के नशे में मस्ती कर रहे थे। उन्होंने कार पर किसी बात को लेकर पथराव किया। उनके पश्चात मारपीट करने लगे। आरोपियों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। धंतोली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांचों युवकों की खोजबीन कर रही है। आरोपियों द्वारा उपयोग में लाए गए दोपहिया वाहन के बारे में भी छानबीन शुरू हो गई है। पुलिस दोनों दोपहिया वाहनों के नंबर के बारे में पता लगा रही है, ताकि आरोपियों तक पहुंचने में आसानी हो। 

 

Created On :   2 Jan 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story