मुख्यमंत्री ने कहा- विपक्ष को जवाब देने सदन में हमेशा मौजूद रहें सत्ता पक्ष के विधायक

MLAs should be always present in house answer to opposition
मुख्यमंत्री ने कहा- विपक्ष को जवाब देने सदन में हमेशा मौजूद रहें सत्ता पक्ष के विधायक
मुख्यमंत्री ने कहा- विपक्ष को जवाब देने सदन में हमेशा मौजूद रहें सत्ता पक्ष के विधायक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानमंडल के नागपुर सत्र के दौरान मजबूत विपक्ष का मुकाबला करने के लिए सत्ता पक्ष के तीनो दल अपने विधायकों की सदन में मौजूदगी पर खास जोर दे रहे हैं। शिवसेना विधायको को सख्त हिदायत है कि वे नागपुर शहर से कहीं बाहर न जाये। मंगलवार को तीनों दलों के नेताओ की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे विधायक पूरे समय सदन में मौजूद रहेंगे पर कांग्रेस-राकांपा भी इस बात का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक दल नेता व मंत्री बालासाहेब थोरात और राकांपा विधायक दल के नेता व वित्त मंत्री जयंत पाटिल से कहा कि वे इस बात का ध्यान रखे कि आप के विधायक पूरे समय सदन में मौजूद रहे। शिवसेना सूत्रों के अनुसार पार्टी विधायको को सख्त हिदायत है कि वे नागपुर शहर से बाहर न जाये और हमेशा सदन में मौजूद रहे। पार्टी के एक विधायक ने बताया कि भाजपा-शिवसेना सरकार के दौरान विधायको पर ऐसी सख्ती नहीं रहती थी। 

विधानमंडल का नागपुर सत्र विधायकों के लिए पिकनिक मनाने के मौके के रूप में देखा जाता है। सत्र के बहाने उपराजधानी पहुँचे विधायक सैर सपाटे का भी खूब आनंद उठाते हैं पर इस बार तीन दलों की बेमेल सरकार में विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष भी सदन के कामकाज को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अब खुद बतौर मुख्यमंत्री सदन में हैं ऐसी स्थिति में सेना विधायकों पर सख्त अनुशासन लागू है।

Created On :   17 Dec 2019 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story