उद्धव ने सरकार में लिया जिंदा हो गए, नहीं तो कांग्रेस वालों को कोई कुत्ता नहीं पूछता था

MLAs target - Uddhav took the government and became alive, otherwise no dog used to ask Congress people
उद्धव ने सरकार में लिया जिंदा हो गए, नहीं तो कांग्रेस वालों को कोई कुत्ता नहीं पूछता था
विधायक का निशाना उद्धव ने सरकार में लिया जिंदा हो गए, नहीं तो कांग्रेस वालों को कोई कुत्ता नहीं पूछता था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाविकास आघाडी सरकार में शामिल शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। नेता अपने अंदर के दर्द को छिपा नहीं पा रहे हैं। किसी न किसी बहाने वह बाहर छलक जा रहा है। ताजा मामला नागपुर, रामटेक से शिवसेना समर्थक विधायक एवं खनिकर्म महामंडल के अध्यक्ष एड. आशीष जैस्वाल का है। रामटेक विधानसभा अंतर्गत एक गांव में सभा को संबोधित करते हुए एड. जैस्वाल ने कहा कि यह कांग्रेस वाले मरे पड़े थे। उन्हें कोई पूछता नहीं था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इन्हें सरकार में लिया और मरे हुए लोग जिंदा हो गए। इन कड़े शब्दों में कांग्रेस-राकांपा की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव के पहले दोनों पार्टियों से बड़े पैमाने पर नेता छोड़कर जा रहे थे। इनके लोग छलांग लगाकर दूसरी पार्टियों में जा रहे थे। इन्हें कोई कुत्ता भी नहीं पूछ रहा था। आज मरे हुए जिंदा हो गए है। आज किस नाक से कांग्रेस वाले गांव में मतदान मांग रहे है। मैं यह वक्तव्य कर रहा हूं। ओपनली सोशल मीडिया पर कर रहा हूं। मैं किसी से डरता नहीं हूं। एक-एक से निपट लूंगा।

मंगलवार को शिवसेना समर्थक विधायक का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह वीडियो जिला परिषद उपचुनाव के दौरान आयोजित एक सभा का बताया जा रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो में कांग्रेस-राकांपा पर कड़े शब्दों में प्रहार किया गया। फिलहाल महाविकास आघाडी सरकार में यह वीडियो फिर विवाद का कारण बन गया है। आए दिन नेताओं के विवादित बयान सामने आने से सरकार की स्थिरता को लेकर भी सवाल उठने लगे है। कुछ दिन पहले पूर्व सांसद अनंत गीते ने राकांपा सुप्रीमो को नेता मानने से इनकार किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आजी-माजी को एक साथ आने का आह्वान कर चुके है। जिससे लगातार सरकार की विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। 


 

Created On :   28 Sept 2021 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story