एमएमआरडीए ने रद्द किया चीनी कंपनी को दिया मोनो रेल कोच का ठेका

MMRDA cancels contract for mono rail coach to Chinese company
एमएमआरडीए ने रद्द किया चीनी कंपनी को दिया मोनो रेल कोच का ठेका
एमएमआरडीए ने रद्द किया चीनी कंपनी को दिया मोनो रेल कोच का ठेका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीमा पर चीन से झड़प के बाद देशभर में चीन के बहिष्कार की लहर चल रही है। इस बीच एमएमआरडीए ने मोनो रेल कोच के लिए चीनी कंपनी को दिया गया टेंडर रद्द कर दिया गया है। एमएमआरडीए ने 10 मोनो रेल तैयार करने के लिए टेंडर मंगाया था। इसके लिए चीन की दो कंपनियों ने भी टेंडर भरा था। एमएमआरडीए उन कंपनियों से नियम शर्त और पात्रता सिद्ध करने की मांग रखी थी। इस मामले में चीनी कंपनी की तरफ से ढ़िलाई बरती जा रही थी। अब एमएमआरडीए इस टेंडर को रद्द कर अब यह ठेका भारतीय कंपनी को देने पर विचार कर रहा है। एमएमआरडीए आयुक्त आर ए राजीव ने बताया कि कोरोना संकट के बीच भारत सरकार ने मेक इन इंडिया योजना को प्रोत्साहन देने के लिए कई नीतियों की घोषणा की है। इसलिए विकास और दीर्घकालिक समर्थन के लिए भारतीय कंपनियों की खोज करने का निर्णय लिया है। जिसको ध्यान में रखकर यह टेंडर रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनियों को सक्षम बनाने के लिए पिछले 10 साल से पात्रता नियमों में सुधार किया गया है। ऐसी परियोजनाओं के लिए भारतीय कंपनी भेल, बीईएमएल आदि से बातचीत चल रही है।
 

Created On :   19 Jun 2020 2:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story