अब घर-घर पहुंचेगी मोबाइल लोक अदालत

Mobile Public Court will reach the doorsteps from now for info
अब घर-घर पहुंचेगी मोबाइल लोक अदालत
अब घर-घर पहुंचेगी मोबाइल लोक अदालत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कानून की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अब मोबाइल लोक अदालत घर-घर पहुंचेगी। कानून का ज्ञान नहीं होने व कानून के संबंध में जानकारी नहीं होने से गरीब, अशिक्षित व जरूरतमंद कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पाते। ऐसे लोगों को जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी ज्ञान व कानून की जानकारी दी जाएगी। मोबाइल लोक अदालत नागपुर जिले में घर-घर जाकर संबंधितों को कानून का ज्ञान देगी। साथ ही उनकी समस्याओं को भी हल किया जाएगा। 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 (एक महीना) तक जिले में घूम-घूमकर लोगों को कानून की जानकारी दी जाएगी। 

1 से 31 जनवरी तक होगा दौरा
नागपुर शहर व ग्रामीण इलाकों में झोपड़पट्टी, कस्बों, देहातों व आदिवासी इलाके में रहने वाले गरीब व अशिक्षित लोगों को कानून की जानकारी नहीं होने पर कई बार इन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। नागपुर जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से ऐसे लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए मोबाइल लोक अदालत बनाई गई है। इसमें न्यायिक अधिकारी, वकील, समाजसेवक, गैरसरकारी संस्था, विधि छात्र व विधि शिक्षक की टीम बनाई गई है, जो वाहन लेकर संबंधितों के घर पहुंचकर कानून की जानकारी देंगे और समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। यह टीम जिस वाहन में जाएगी, उसमें अदालत के लिए जरूरी सभी तैयारी रहेगी। वाहन में कोर्ट रूम रहेगी, जिसमें प्रोजेक्टर, जनरेटर सेट, हैलोजन, बैठने की व्यवस्था, टेबल, कुर्सियां सब रहेंगी। अगले साल 1 जनवरी से 31 जनवरी तक टीम जिले में दौरा करेगी। जिला विधि सेवा प्राधिकरण नागपुर के अध्यक्ष न्या. एस. बी. सावले व सचिव धनराज काले ने मोबाइल लोक अदालत शिविर का लाभ लेने का आह्वान लोगों से किया। 

जिले में मोबाइल लोक अदालत का दौरा  
1 जनवरी नागपुर शहर 
2-3 जनवरी हिंगना
4-5 जनवरी कामठी 
7-8 जनवरी भिवापुर
9-10 जनवरी  उमरेड
11 व 14 जनवरी कुही 
15-16 जनवरी मौदा
17-18 जनवरी रामटेक
19 व 21 जनवरी  पारशिवनी परिसर 
22-23 जनवरी सावनेर
24- 25 जनवरी  नरखेड़ परिसर 
28 व 29 जनवरी काटोल परिसर
30-31 जनवरी कलमेश्वर परिसर

Created On :   17 Dec 2018 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story