- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बैटरी चोरों को पुलिस ने धर दबोचा,...
बैटरी चोरों को पुलिस ने धर दबोचा, मोबाइल टावर से चुराते थे बैटरीयां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर व आस-पास के क्षेत्रों के मोबाइल टावरों से बैटरियां चुराने वाले गिरोह को लकड़गंज पुलिस ने धरदबोचा है। गिरोह में एक कबाड़ी भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों अभिकेश पुंडलिकराव गेडाम (30) न्यू पंचशील नगर, खापा रोड सावनेर, दर्शन उर्फ बांटे राजेंद्र गेडाम (24), अरविंद गणपतराव पाटील (23) आकाश बंसोड (19) खापरखेड़ा और मनोज उर्फ लल्लन कांताप्रसाद शाहू (34) गाणोबावाड़ी, कमाल चौक निवासी है।
माल गलाकर लगाते थे ठिकाने
गिरोह का मुखिया व घटना का मास्टर माइंड अभिकेश गेडाम है। उसकी लल्लन शाहू से गहरी दोस्ती है। वह मोबाइल टावरों से चुराई गई बैटरियों को ठिकाने लगाने का काम लल्लन को देता था। लल्लन शाहू कबाड़ी का काम करता है। उसे पता है कि चोरी का माल कैसे गलाकर ठिकाने लगाना है। मजेदार बात यह है कि उक्त गिरोह मोबाइल के जरिए इस बात का पता लगा लेता था कि किस टावर का लोकेशन बंद पड़ा है। फिर उस क्षेत्र में कार से जाकर मोबाइल टावर को दुरुस्ती के नाम पर उसके अंदर लगी TRX प्लेट चुराते थे। यह प्लेटें काफी महंगी बिकती हैं। यह गिरोह नागपुर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्राें के कई मोबाइल टावरों से TRX प्लेट चुरा चुका है।
CCTV कैमरे से मिली मदद
गिरोह को पकड़ने में शहर की सड़कों पर लगे CCTV कैमरे काफी मददगार साबित हुए। आरोपियों के वाहनों के नंबर के आधार पर पुलिस दल ने आरोपियों का सावनेर तक पीछा करते हुए वहां से धरदबोचा। इस गिरोह से पुलिस ने 7 TRX प्लेटें, कार व अन्य सामग्री जब्त की है। इन आरोपियों ने कलमना, जरीपटका, वाड़ी व ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैटरियां व TRX प्लेट चुराई है। पुलिस इन आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान 4 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार संतोष खांडेकर के नेतृत्व उपनिरीक्षक गाडेकर, हवलदार भोजराज बांते, सिपाही सुनील, अनिल, प्रवीण व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   12 Jun 2018 2:50 PM IST