कोरोना महामारी से निपटने संसाधन व सुविधाओं को परखने हुआ मॉक ड्रिल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल कोरोना महामारी से निपटने संसाधन व सुविधाओं को परखने हुआ मॉक ड्रिल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मंगलवार को जिले में भी मॉक ड्रिल हुआ। इस दौरान मेडिकल कॉलेज सहित समस्त शासकीय अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं का परीक्षण किया गया। शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय में डीन व अमले द्वारा प्रेशर स्विंग एडसॉप्र्शन (पीएसए) प्लांट में आक्सीजन की शुद्धता, प्रेशर आदि की जांच की गई। डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बताया कि यदि संक्रमण बढ़ता है तो पूर्व की भांति समुचित उपचार दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय ने बताया कि जिला चिकित्सालय व सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मॉक ड्रील हुआ। जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन वाले बेड की जांच की गई। उन्होंने बताया कि यदि संक्रमण की अगली लहर आती है तो स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के पर्याप्त सुविधाएं हैं।
 

Created On :   12 April 2023 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story