दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी, सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में मची अफरा-तफरी

Mock drill - Two coaches of Deekshabhoomi Express derailed
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी, सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में मची अफरा-तफरी
मॉक ड्रिल दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी, सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में मची अफरा-तफरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को सुबह नागपुर-खापरी के बीच अजनी रेलवे स्टेशन पर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी होने से रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कोच संख्या एस-1 और सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा प्रभावित हुआ।  हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल होने की सूचना मिलते ही करीब 11 बजे नागपुर मंडल अंतर्गत विभिन्न विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और नागरिक प्रशासन के करीब 200 कर्मचारी दुर्घटना घटनास्थल की और रवाना हुए। पश्चात घायल यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरु हुई। इस रूट पर यातायात को सुचारू करने के लिए कर्मचारी जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि, आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य की क्षमता को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। अजनी के यार्ड में इस मॉक ड्रिल का अायोजन किया गया था। 

यह रहे मौजूद
नागपुर मंडल सुरक्षा संगठन, एनडीआरएफ टीम, नागरिक, दुर्घटना राहत ट्रेन की मेडिकल टीम और एआरएमई के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर ऋचा खरे, डीआरएम, पी.एस. खैरनार, एडीआरएम (टी),  बारापात्रे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, कृष्णनाथ पाटिल, सीनियर डीसीएम, लक्ष्मीनारायण, सीनियर डीएमई, और अन्य शाखा अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

विभागों में समन्वय बढ़ाने का अभ्यास
ऋचा खरे ने कहा- "यह एक आपदा में प्रतिक्रिया करने के लिए सभी विभागों की तैयारियों की जांच करने और संचार कौशल के साथ-साथ समन्वय विकसित करने के लिए एक अभ्यास है। इस तरह के अभ्यास उन्हें किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम बनाते हैं।
 

Created On :   19 Nov 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story