आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल, 90 से अधिक अस्पतालों की तैयारी का मुआयना

Mockdrill for dealing with emergencies
आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल, 90 से अधिक अस्पतालों की तैयारी का मुआयना
नागपुर आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल, 90 से अधिक अस्पतालों की तैयारी का मुआयना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को कोरोना का उपचार करने वाले सभी असपतालों की तैयारी का मुआयना किया गया। इस अवसर पर मॉक ड्रिल कर आपात स्थिति में कोराेना से बचाव कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी अस्पताल काेरोना से नागरिकों का बचाव करने तैयार दिखे।

जरूरी उपकरणों की पड़ताल की 

मंगलवार को मनपा कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी, मनपा व निजी अस्पतालों समेत 90 से अधिक अस्पतालों का मुआयना कर मॉक ड्रिल की गई। मनपा अधिकारियों ने कुछ अस्पतालों को भेंट देकर तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान दवाएं, बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट आदि की जानकारी ली गई। इसके अलावा उपचारार्थ जरूरी सभी उपकरण काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी पड़ताल की गई। सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर की स्थिति का जायजा लिया गया। वेंटिलेटर्स, जांच किट्स, प्रयोगशाला आदि के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान उपाययोजना संतोषजनक पायी गई है। मनपा प्रशासन ने नागरिकों को जांच व सुरक्षा की दृष्टि से मास्क का उपयोग करने का आह्वान किया है। 
 

Created On :   28 Dec 2022 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story