शादी के बाद शुरू की मॉडलिंग, 25 साल का है बेटा, आज भी मां ले रही अवार्ड

Modeling started after marriage, son is 25 years old, mother is still receiving award
शादी के बाद शुरू की मॉडलिंग, 25 साल का है बेटा, आज भी मां ले रही अवार्ड
समारोह में शामिल होने पांढुर्ना पहुंची मॉडल हेमा बैजल ने सांझा किए अपने अनुभव शादी के बाद शुरू की मॉडलिंग, 25 साल का है बेटा, आज भी मां ले रही अवार्ड

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। यदि आप का ईरादा पक्का हो और अपने शौक को पूरा करने के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ रहे हो तो आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी। सोलह बरस की उम्र में शादी होने के बाद नईदिल्ली-एनसीआर की हेमा बैजल ने बेटे के जन्म होने के दो साल बाद अपने शादी के पहले देखे सपने को पूरा करने की ठानीं। आज 40 साल की उम्र में हेमा बैजल के पास मिसेस इंडिया स्तर के कई अवार्ड मौजूद है। इसके अलावा वे अपनी संस्था कोहिनूर-ए-ताज के माध्यम से नई प्रतिभाओं को भी सामने लाने का काम कर रही है।
रविवार की शाम जन परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लेने पांढुर्ना पहुंची हेमा बैजल ने बताया कि महिलाओं को कभी-भी शादी के बाद अपने कैरियर को लेकर थमना नहीं चाहिए। हेमा बैजल ने बीते एक दशक में मिसेस इंडिया ग्लोबल, मिसेस दिल्ली-एनसीआर, टाईटेनिक इंडियन ब्यूटी, मिसेस आगरा सहित कई प्रतियोगिताओं में पहला स्थान पाया। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय सफलता पाई है। इस दौरान उनके साथ जन परिषद के रामजी श्रीवास्तव और नितिन श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
नियमित दिनचर्या से फिट रहती है हेमा: हेमा ने बताया कि उनके खूबसूरत रहने का राज नियमित दिनचर्या है। वे हमेंशा मॉर्निंग वॉक के अलावा जिम करती है। इसके अलावा समय पर खाना-पीना और आराम के साथ समझौता नहीं करती। वे हमेंशा गर्म पानी पीती है, इसके अलावा अपडेट रहने के लिए समाचार पत्र, मैग्जीन और न्यूज चैनल देखती है।
छोटे-मंझले शहरों में भी है प्रतिभाएं: मॉडल हेमा बैजल बताती है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में खूबसूरती ही एकमात्र पैमाना नहीं है। मॉडलिंग के कॉम्पिटीशन में खूबसूरती के अलावा रहन-सहन, बोलचाल, खानपान, नॉलेज और आपका आत्मविश्वास देखा जाता है। व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है। अब बदलते परिवेश में मॉडलिंग के माध्यम से कैरियर के नए-नए अवसर बनने चाहिए। हालांकि परिवार और समाज में शुरू में से उतना महत्व नही दिया जाता, परंतु सफलता की कुछ सीढिय़ा चढऩे के बाद इसी से पूरे परिवार और समाज को शोहरत मिलने लगती है।

Created On :   27 March 2022 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story