मोदी और शाह नींद में भी मेरा नाम लेते हैं - शरद पवार

Modi and Shah take my name even during sleep - Sharad Pawar
मोदी और शाह नींद में भी मेरा नाम लेते हैं - शरद पवार
मोदी और शाह नींद में भी मेरा नाम लेते हैं - शरद पवार

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कोपरगांव में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह नींद में भी मेरा नाम लेते होंगे। मेरा नाम लिए बिना उन्हें चैन नहीं मिलती। सरकार के गलत फैसलों के कारण नाशिक में 16 हजार लोगों की नौकरी चली गई। सरकार की झूठी कर्ज माफी के कारण किसानों की आत्महत्या करने की नौबत आ रही है। ऑनलाइन कर्जमाफी कर कड़े नियम बनाए गए, जिसके कारण 30 प्रतिशत किसानों को भी इसका लाभ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री की सभा के पहले किसान ने खुदकुशी कर चिठ्ठी में लिखा, मेरा कर्ज माफ नहीं हुआ, इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं। भाजपा से कुछ भी सवाल पूछो चाहे वह खेती का हो या रोजगार का वह उसके जवाब में यही कहते हैं कि धारा 370 कलम रद्द की। 

मंच पर उम्मीदवार आशुतोष काले, पूर्व विधायक अशोक काले, राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र फालके, संदीप वर्पे संजीव भोर, अशोक खांबेकर, चैताली काले, अजय गर्जे, मंगेश पाटिल, कपिल पवार, पदमकान्त कुदले, स्नेहल शिंदे अन्य मौजूद थे। 

Created On :   14 Oct 2019 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story