मॉयल को तीसरी तिमाही में 245.91 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ हुआ

MOIL reported a net profit of Rs 245.91 crore in the third quarter
मॉयल को तीसरी तिमाही में 245.91 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ हुआ
नागपुर मॉयल को तीसरी तिमाही में 245.91 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ हुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर| मॉयल लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और 9 महीनों के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दे दी है। बैठक में उन्होंने वर्ष 2021-22 के लिए 30% की दर से अंतरिम लाभांश (अर्थात 3 रुपए प्रति शेयर) के भुगतान की भी सिफारिश की। कंपनी ने पिछले वर्ष 2.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। मॉयल ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त 9 महीने के लिए अपने शुद्ध लाभ में 305 प्रतिशत के उछाल के साथ 245.91 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष यह 60.59 करोड़ रुपए था।  कंपनी की परिचालन गतिविधियों को प्रभावित करने वाले कोविड-19 की दूसरी और तीसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद, मॉयल बेहतर उत्पाद योजना और विपणन रणनीति के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन रिकॉर्ड करने में सक्षम रहा है। 9 महीने की अवधि के दौरान कंपनी ने परिचालन से 968.41 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 727.26 करोड़ रुपए था। कंपनी ने उत्पादन में भी 16% की वृद्धि दर्ज की है, उक्त अवधि के दौरान मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 7.41 लाख टन से बढ़कर 8.57 लाख टन हो गया। कंपनी काे  वित्त वर्ष 2019-20 में 123.88 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो, अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा है।

Created On :   13 Feb 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story