- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली नोट की छपाई के लिए उड़ाई लूट...
नकली नोट की छपाई के लिए उड़ाई लूट की रकम - एटीएम लूट के आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन में एटीएम लूटने व मझौली में एटीएम लूट का प्रयास के अलावा कई लूट की वारदातों में दमोह में पकड़े गये तीन आरोपियों को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया था, वहीं एक आरोपी दमोह में अस्पताल से फरार हो गया था। यहाँ लाये गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि एटीएम लूट में जो रकम मिली थी उसे नोट छापने की मशीन व कागज खरीदने में उड़ा दी थी। ज्ञात हो कि लूट के आरोपियों के दमोह में पकड़े जाने के बाद आरोपियों को जबलपुर लाने के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी कराया गया था। चार आरोपी देवेंद्र पटैल, जागेश्वर, छोटे पटैल व परम लोधी को रिमांड पर लाया जाना था, लेकिन देवेंद्र को कोरोना हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो कि अस्पताल से भाग गया। वहीं तीन आरोपियों को यहाँ लाकर पूछताछ की गयी जिसमें पता चला कि एटीएम लूट की वारदात करने के बाद गिरोह द्वारा नकली नोट छापने का कारोबार शुरू किया गया था और उसी मामले में सभी आरोपी पकड़े गये थे।
यूपी से नहीं आया बैंक चोरी का आरोपी
उधर शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित सहकारी बैंक से फरवरी 2019 में 80 लाख की चोरी के आरोपी को बदायँू में पकड़ा गया था। जानकारी लगने पर उसका प्रोटेक्शन वारंट जारी किया गया था जिसके तहत यूपी पुलिस को गुरुवार 13 अगस्त को आरोपी इसरार उर्फ असरार उर्फ टिन्ना को जबलपुर लाकर पेश करना था, लेकिन किसी कारणवश यूपी पुलिस उसे लेकर नहीं पहुँची सकी।
Created On :   14 Aug 2020 6:41 PM IST