- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 'Money' rained in market on Dhanteras, business more than 100 crores
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस पर बाजार में बरसा ‘धन’, एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपावली से पूर्व धनतेरस के दिन बाजार मेें जमकर धनवर्षा हुई। शहर के सर्राफा बाजार में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ। उपराजधानी के सभी मार्केट गुलजार रहे। सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, ऑटोमोबाइल, कपड़ा आदि बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। हर क्षेत्र के बाजार सुबह से ही खचाखच भरे रहे। खरीदारों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। सीताबर्डी, इतवारी, गोकुलपेठ, कमाल चौक, जरीपटका आदि बाजारों में खरीदारों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम कावले ने बताया कि एक दिन में 250 किलो से ज्यादा सोना और 2000 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण बिके। इस एक दिन के कारोबार से सर्राफा बाजार मंदी से बहुत हद तक उबरा है। शुक्रवार के साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार में भरपूर ग्राहकी रहने की संभावना है।
मंदी से बाहर आ रहा मार्केट
शहर में सर्राफा के साथ ही अन्य बाजार भी गुलजार रहे। एक दिन में शहर के ऑटोमोबाइल बाजार से 1000 चार पहिया और लगभग 3500 दोपहिया वाहनों की डिलिवरी दी गई है। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अनुज पांडे के अनुसार इस साल कारोबार पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर रहा है। बाजार मंदी की चपेट से निकलने में कामयाब हुआ है। वहीं दोपहिया विक्रेता निखिल कुसुमगर दोपहिया वाहनों की बिक्री से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने बताया कि इस साल धनतेरस पर दोपहिया का सेल 20 प्रतिशत घटा है। फसल लेट होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से मांग कम आ रही है। बर्तन बाजार में भी शुक्रवार को काफी रौनक दिखी। धनतेरस पर पूजा के लिए बाजार में बर्तन की भी काफी खरीदारी हुई है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस : जानें शुभ मुहूर्त, करें भगवान कुबेर और धनवन्तरी की पूजा
दैनिक भास्कर हिंदी: इस बार धनतेरस पर जमकर खरीदी गई चांदी, सोने की रौनक पड़ी फीकी
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस : सोने का अमृत कलश लेकर इसी दिन प्रकट हुए थे धनवंतरि
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस पर करें कुबेर यंत्र की स्थापना, होगी सुख-समृद्धि की प्राप्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस 2019: व्यापार वृद्धि यंत्र की करें स्थापना, व्यवसाय में होगी उन्नति