होम आइसोलेशन में रहने वालों की निगरानी करें एसडीएम - कलेक्टर ने कहा- पॉजिटिव मरीज के घरों के बाहर लगाए जाएँ पोस्टर

Monitor the occupants of home isolation SDMs - Posters should be placed outside positive houses
होम आइसोलेशन में रहने वालों की निगरानी करें एसडीएम - कलेक्टर ने कहा- पॉजिटिव मरीज के घरों के बाहर लगाए जाएँ पोस्टर
होम आइसोलेशन में रहने वालों की निगरानी करें एसडीएम - कलेक्टर ने कहा- पॉजिटिव मरीज के घरों के बाहर लगाए जाएँ पोस्टर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर और आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इनमें से बहुत से मरीज ऐसे भी हैं जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। इन मरीजों पर नजर रखी जाये। क्षेत्र के एसडीएम ऐसे मरीजों पर निगरानी रखें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें मदद उपलब्ध करायें। ये निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी एसडीएम को बैठक में  दिये। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि एसडीएम को अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगवाना और उनके घरों का सेनिटाइजेशन भी कराना होगा। कोरोना कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से भी सतत संपर्क बनाये रखने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से मिलने वाली हर सूचनाओं पर एसडीएम को त्वरित एक्शन लेना होगा।
त्योहारों में न हो धारा 144 का उल्लंघन 8 कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए धारा 144 के तहत लगाये गए प्रतिबंधात्मक आदेशों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से अमल में लाया जाये कहीं भी इसका उल्लंघन न हो। उन्होंने राज्य शासन द्वारा त्योहारों को लेकर जारी गाइड लाइन से अवगत कराने थाना स्तर पर दुर्गोत्सव समितियों, टेंट हाउस संचालकों एवं मूर्तिकारों की बैठक लेने की बात भी कही। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


 

Created On :   26 Sept 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story