- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा में मानसून मेहरबान,...
छिंदवाड़ा में मानसून मेहरबान, किसानों के चेहरे पर खुशी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिले में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। तकरीबन एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत महसूस की है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से अच्छी बारिश के लिए ग्रामीण हवन, पूजन, हरिनाम सप्ता, तपस्या कर रहे थे। बारिश नहीं होने के कारण जिले की तकरीबन 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की मूंगफली, सोयाबीन, मूंग और मक्का की फसल सूखने की कगार पर आ गई थी। इस बारिश ने किसानों को राहत दिलाई है। पानी की कमी के कारण मूंगफल्ली और मक्का की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मूंगफल्ली के दाने पानी की कमी के कारण सूख गए है। ऐसा ही कुछ हाल मक्का फसल का भी है यहां पर कम पानी मिलने के कारण फसल की पत्तियां सूख कर पीली पड़ गई है।हालांकि बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है।
उधर बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। इसने एक बार फिर नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानी हुई। गांधीगंज क्षेत्र की दुकानों में पानी भर जाने के कारण कई दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। इसके अलावा छोटा तालाब क्षेत्र, रामबाग, कार्पोरेटिव बैंक कॉलोनी, बैल बाजार क्षेत्र में भी लोगों को परेशानी हुई।

Created On :   26 Aug 2017 2:55 PM IST