- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Monsoon ends but content rain in Mumba, break 40-year-old record
दैनिक भास्कर हिंदी: मॉनसून खत्म फिर भी मुंबई में बारिश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में बारिश का 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। नवंबर महीने में इतनी बारिश 40 साल पहले रिकार्ड की गई थी। मानसून खत्म होने बाद में महानगर और आसपास के इलाको में बारिश जारी है। वैसे तो अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई मान ली जाती है लेकिन अक्टूबर खत्म होने के बाद भी मुबई में हर सप्ताह बारिश देखने को मिल रही है। महानागर में नवंबर महीने के पहले दिन 46 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे तक 63 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस तरह से सिर्फ नवंबर में 109 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। माना जा रहा है कि महातूफान के चलते बेमौसम बारिश हो रही है। 1979 से अब तक नवंबर महीने में मुंबई में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। नवंबर माह की आठ दिन की बारिश ने बरसात का 40 साल पुराने रिकॉर्ड तोडा हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Maha Cyclone: मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र के कई हिस्सों में बारिश के आसार
दैनिक भास्कर हिंदी: बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, 10 हजार करोड़ रुपए से किसानों को मिलेगी मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: सावधान ! 24 घंटे में कोकण सहित राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश - फिर हलकान हुई मुंबई
दैनिक भास्कर हिंदी: बेमौसम बारिश से 325 तहसीलों में 54 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद, सीएम ने ली की जानकारी