- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- यात्रियों से वसूल रहे थे ज्यादा...
यात्रियों से वसूल रहे थे ज्यादा किराया, आरटीओ ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना। छिंदवाड़ा पांढुर्णा रूट पर दौड़ रही बसों में यात्रियों से लगभग दोगुना किराया वसूल किया जा रहा है। ये हालात शनिवार की सुबह छिंदवाड़ा आरटीओ निशा चौहान ने खुद देखा। नागपुर भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरडोंगरी के समीप आरटीओ निशा चौहान में आधा दर्जन से अधिक बसों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान छिंदवाड़ा से पांढुरना आ रही नीलकमल ट्रांसपोर्ट की बस एमपी 28 पी 0 321 के निरीक्षण के दौरान दोगुना किराया लेने की शिकायतें सामने आई। आरटीओ निशा चौहान ने खुद बस में नई रेट यात्री किराया सूची चिपकाई और यात्रियों से पूछ पूछ कर किराए की वसूल की गई अधिक राशि लौटाई। इस दौरान बस कंडक्टर ड्राइवर हाथ जोड़कर खड़े रहे। बस के कंडक्टर ने किराया सूची के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस दौरान आरटीओ ने बताया कि हमने आरटीआई को भी बसों की जांच के लिए भेजा था। जांच के बाद आरटीओ निशा चौहान ने बस पर जुर्माने की कार्रवाई की।
123 की बजाए 200 वसूला जा रहा था किराया
इस बस में छिंदवाड़ा से पांढुर्ना की ओर आ रहे यात्रियों से छिंदवाड़ा से पांढुरना तक का किराया 200 रुपए वसूल किया गया। जबकि रेट लिस्ट के अनुसार छिंदवाड़ा से पांढुरना का किराया 123 रुपए है। आरटीओ निशा चौहान ने किलोमीटर और किराए की सूची का विवरण बस में चस्पा की । सूची के अनुसार पांढुर्णा से सिवनी का किराया 13 रुपए, राजना का किराया 20 रुपए, सौसर का किराया 55 रुपए बनता है। परंतु पांढुर्ना से छिंदवाड़ा की ओर दौड़ रही बसों में सिवनी का किराया 30 रुपए राजना का किराया 40 रुपए और सौसर का किराया 100 रुपए वसूल किया जा रहा है। इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया। पांच बसों की जांच की गई। सभी में रेट लिस्ट लगाई गई। यात्रियों से वसूल किए गए रुपए लौटाए गए। इसी प्रकार आरटीओ निशा चौहान ने पांढुर्णा की ओर आ रही अन्य चार बसों की भी जांच की। इन बसों में भी रेट लिस्ट चस्पा की गई। सभी बसों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है।
Created On :   18 Jun 2022 10:19 PM IST