ठेकेदारों का महवितरण पर 12 करोड़ से ज्यादा बकाया, मुख्य अभिंयता से करेंगे मुलाकात

More than 12 crore outstanding dues of contractors on Mahavitaran
ठेकेदारों का महवितरण पर 12 करोड़ से ज्यादा बकाया, मुख्य अभिंयता से करेंगे मुलाकात
कर सकते हैं काम बंद ठेकेदारों का महवितरण पर 12 करोड़ से ज्यादा बकाया, मुख्य अभिंयता से करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले छह महीने से बिल नहीं मिलने से नाराज महावितरण के ठेकेदार 24 जनवरी को मुुख्य अभियंता से भेंट कर अपनी समस्या बताएंगे। जिले में करीब 40 ठेकेदार हैं, जो महावितरण के लिए काम करते हैं। इनका 12 करोड़ से ज्यादा महावितरण पर बकाया है। छह महीने से बिल नहीं मिलने से ठेकेदारों को अपने कामगारों को पैसे देना मुश्किल हो गया है। महावितरण में नियमित मेंटेनें स व दुरुस्ती के लिए जिले में 400 से ज्यादा कर्मचारी ठेका पद्धति पर काम कर रहे हैं। ठेकेदार की ओर से लगाए गए ये कर्मचारी महावितरण काे काम में आने वाली हर समस्या व चुनौती का निपटारा करते हैं। 40 ठेकेदारों की ओर से अपने-अपने कर्मचारी यहां ठेका पद्धति पर लगाए गए हैं। गत वर्ष जून में इन्हंे आखिरी भुगतान हुआ था। उस वक्त मई 2021 तक का भुगतान हुआ था। ठेका कर्मचारी नियमित मेंटेनंेस के अलावा ब्रेकडाउन, पोल गिरना, डीपी जलना, केबल टूटना, केबल डैमेज जैसे काम करते हैं। फिल्ड में रहकर ये काम करते हैं। विद्युत आपूर्ति वितरण केंद्र से होती है आैर ये कर्मचारी वितरण केंद्र में सेवा दे रहे हैं।

काम बंद की दी चेतावनी

बिल भुगतान नहीं होने से नाराज ठेकेदारों ने मुंबई में काम बंद करने की चेतावनी दी है। महावितरण प्रशासन को पत्र देकर शीघ्र भुगतान की गुजारिश की है। इसी तर्ज पर नागपुर िजले में महावितरण का काम देखने वाले ठेकेदारों ने सोमवार 24 जनवरी को मुख्य अभियंता से मुलाकात कर समस्या बताने का निर्णय लिया है। निवेदन देकर शीघ्र भुगतान की गुजारिश की जाएगी। शीघ्र भुगतान नहीं होने पर काम बंद जैसा सख्त निर्णय लेने की जानकारी महाराष्ट्र इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन की ओर से दी गई है।

Created On :   23 Jan 2022 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story