सकल हिंदू जन आक्रोश मोर्चा में दस हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल

More than ten thousand people participated in Sakal Hindu Jan Aakrosh Morcha
सकल हिंदू जन आक्रोश मोर्चा में दस हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल
विरोध सकल हिंदू जन आक्रोश मोर्चा में दस हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नांदुरा. विगत कई दिनों से नांदुरा शहर एवं तहसील में हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन शुरु किया है। लव जिहाद की साजिश रचकर हिंदू युवती को अपना शिकार बनाया जा रहा है। हिंदू युवतीयों को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उनसे जबरदस्ती से शादी कर धर्मांतरित किया जा रहा हे। सिर्फ पंद्रह दिनों में तीन मामले ऐसे सामने आए है। यह निंदनीय प्रकार ऐसे ही शुरू रहा तो हिंदू के देश में हिंदू अल्पसंख्यक होने में समय नहीं लगेगा। काश्मिरी पंडित की जो दयनीय स्थिती हुई थी, वह हमारी स्थिती होकर रहेगी ऐसा मोर्चा के आयोजक राम झांबरे ने हमारे संवाददाता से बातचित करते अपनी भावना व्यक्त की। शहर के सभी दुकानदारों ने अपनी प्रतिष्ठाने  शतप्रतिशत बंद रखकर मोर्चा में शामिल हुए नजर आए। शहर में किसी भी तरह का अनुचित प्रकार हुआ नहीं। मोर्चा शांति में संपन्न हुआ। नांदुरा खुर्द नांदुरा पुल से गांधी चौक, उस्मानिया चौक, नापरखेडी शिवाजी पुतला स्टेशन रोड राष्ट्रीय महामार्ग से तहसील कार्यालय यहां पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने के बाद उपस्थित नेताओं ने मोर्चा का संबोधित किया। ज्ञापन देते समय पूर्व विधायक चैनसुख संचेती, सुधीर मुरेकर, श्याम राखोंडे, राम झांबरे समेत भारतीय जनता पार्टी नांदुरा शहर एवं तहसील के शिवसेना शहर एवं तहसील पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना रिपाई आठवले गुट सकल हिंदू समाज संगठना एवं संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

Created On :   5 March 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story