बेटे का गला घोंटने के बाद मां ने फांसी लगाई -मां फांसी के फंदे पर लटकी मिली, बेटा उसी कमरे में मृत पाया गया

Mother hangs on hanging noose, son found dead in same room
बेटे का गला घोंटने के बाद मां ने फांसी लगाई -मां फांसी के फंदे पर लटकी मिली, बेटा उसी कमरे में मृत पाया गया
बेटे का गला घोंटने के बाद मां ने फांसी लगाई -मां फांसी के फंदे पर लटकी मिली, बेटा उसी कमरे में मृत पाया गया

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। सौंसर के वार्ड नम्बर दो में शुक्रवार शाम एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला का शव फंदे पर और उसके तीन साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। बच्चे के गले में भी गमछा लपटा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि मां ने पहले बच्चे का गला घोंटा और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
डीएसपी एसपी सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय हेमा पति राकेश पखाले का शव छत पर ओढऩी से बने फंदे पर लटका मिला। वहीं कमरे में तीन साल के बेटे सार्थक का शव पड़ा हुआ था। उसके गले में भी गमछा लपटा मिला है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। हेमा की शादी राकेश से छह साल पहले हुई थी। डिंडोरी में प्राइवेट जॉब करने वाले पति राकेश ने हेमा और बेटे सार्थक को एक माह पूर्व मायके लाकर छोड़ा था। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग हेमा को परेशान किया करते थे।
 

Created On :   29 Feb 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story