मदर्स डे पर बेटे की जान बचाने झिरिया में कूदी मां, दोनों की मौत

Mother jumped in Jhiriya to save sons life on Mothers Day, both died
मदर्स डे पर बेटे की जान बचाने झिरिया में कूदी मां, दोनों की मौत
- अमरवाड़ा के बम्होरी की घटना, मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम मदर्स डे पर बेटे की जान बचाने झिरिया में कूदी मां, दोनों की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मदर्स डे के दिन अमरवाड़ा के ग्राम बम्होरी में एक दु:खद हादसा सामने आया। यहां झिरिया में नहाते वक्त एक बच्चा पानी में डूबने लगा। जिसे बचाने मां ने झिरिया में छलांग लगा दी। इस हादसे में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।  
पुलिस ने बताया कि बम्होरी निवासी 6 वर्षीय आकाश तेकाम रविवार को अपने रिश्तेदार के खेत में बनी झिरिया में नहाने गया था। पानी में डूब रहे आकाश की चीख सुनकर पास मौजूद मां 26 वर्षीय विजय कुमारी भागते हुए झिरिया के नजदीक पहुंची और बेटे को बचाने पानी में छलांग लगा दी। पानी की गहराई अधिक होने से मां और बेटे दोनों डूब गए। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पति-बेटी घर पहुंचे तब घटना का पता लगा-
विजय कुमारी का पति रघुनाथ टेकाम अपनी बेटी आसमा को लेकर ग्राम मोहली में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वे जब लौटे तो घर पर मां-बेटे नहीं थे। तलाश करने पर विजय कुमारी का शव झिरिया में उतराता दिखा। तलाश के दौरान आकाश का शव भी झिरिया में डूबा मिला।
मां-बेटे की मौत से परिवार में मातम-
मां-बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मदर्स डे के दिन मां और बेटे की मौत से बम्होरी में सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार को मां-बेटे की एक साथ अर्थी उठी। दोनों के अंतिम संस्कार में शामिल हर शख्स की आंखें नम थी।

Created On :   9 May 2022 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story