अस्पताल परिसर में नवजात को छोड़ गई मां

Mother leaves her newborn in the hospital premises
अस्पताल परिसर में नवजात को छोड़ गई मां
अस्पताल परिसर में नवजात को छोड़ गई मां


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड से लगे सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में बुधवार सुबह लगभग 4.30 बजे एक  मां अपने नवजात को छोड़कर चली गई। गायनिक वार्ड के बाहर मौजूद लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों ने परिसर में बच्चे के होने की सूचना अस्पताल स्टाफ को दी। गायनिक स्टाफ ने बच्चे को उठाकर वार्ड में भर्ती कराया। शिशु रोग विशेषज्ञों ने नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया कि बच्चा स्वस्थ है।  लगभग दो से तीन दिन पहले ही जन्मे नवजात को एहतियात के तौर पर एसएनसीयू में रखा गया है। अभी बच्चे की देखभाल अस्पताल स्टाफ द्वारा की जा रही है। 
कोतवाली टीआई विनोद कुशवाह ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर बुधवार सुबह नवजात मिला है। नवजात को लावारिस अवस्था में छोडऩे वाली मां की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में बुधवार अलसुबह के फुटेज देखे जा रहे हैं। इसके आधार पर नवजात को यहां छोडऩे वाले की पहचान होगी। वहीं आरोपी मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 

Created On :   29 Jan 2020 5:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story