- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मां ने बीस रुपए देने से किया इनकार,...
मां ने बीस रुपए देने से किया इनकार, बेटे ने लगा ली फांसी - सांवरी चौकी के बदनूर की घटना

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के बदनूर में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मामूली सी बात पर एक बालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बालक ने मां से खर्च के लिए बीस रुपए मांगे थे। मां ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटी मां ने बेटे का शव फंदे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।
चौकी प्रभारी कविता पटले ने बताया कि बदनूर निवासी 14 वर्षीय गुलशन पिता चैतराम पवार का शव शुक्रवार दोपहर फंदे पर लटका मिला। परिजनों के बयान में सामने आया कि गुलशन ने सुबह मां से खर्च के लिए बीस रुपए मांगे थे। इसी बीच मां ने अपने छोटे बेटे का रुपए दिए थे। छोटे भाई को रुपए देने और उसे रुपए न मिलने से गुलशन नाराज था। इस बीच मां और परिवार के अन्य सदस्य खेत चले गए। दोपहर लगभग 1.30 बजे मां खेत से लौटी तो गुलशन का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   26 Dec 2020 5:32 PM IST