रबी के लिए चांदपुर की दाहिनी नहर से पानी न छोड़ा तो होगा आंदोलन

Movement if water is not released from right canal of Chandpur for Rabi
रबी के लिए चांदपुर की दाहिनी नहर से पानी न छोड़ा तो होगा आंदोलन
भंडारा रबी के लिए चांदपुर की दाहिनी नहर से पानी न छोड़ा तो होगा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, भंडारा। चांदपुर तालाब का पानी सिहोरा परिसर की खेती की सिंचाई के लिए दाहिनी नहर से पानी छोड़े जाने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है। परंतु पानी वितरण के संदर्भ में अब तक नियोजन सभा का आयोजन नहीं किया गया है। उक्त विषय की ओर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। जिसके कारण किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ है। किसानों को रबी मौसम के लिए शाश्वत सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए शीघ्र सभा का आयोजन कर तारीख की घोषणा की जाए। इस प्रकार की मांग भाजपा युवा मोर्चा के अरविन पटले व भाजपा किसान आघाड़ी के तहसील अध्यक्ष सुभाष बोरकर द्वारा की गई थी। प्रतिवर्ष रबी मौसम के लिए चांदपुर जलाशय की बायी एवं दाहिनी नहर का पानी रोटेशन पद्धति से छोड़ा जाता है। गत वर्ष बायी नहर से पानी छोड़ा गया था। जिसके कारण इस वर्ष दाहिनी नहर से पानी छोड़े जाने की मांग की जा रही है। दाहिनी नहर से पानी छोड़े जाने पर सिहोरा परिसर की लगभग साड़े तीन हजार हेक्टयर खेती को रबी मौसम के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। पानी मिलेगा इस उम्मीद के साथ लाभ क्षेत्र के कुछ किसानों ने अपने खेतों में गेहूं, चना, लाखोरी, जवस व मोहरी के बीज की बुआई की है। परंतु सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़े जाने के संदर्भ में किसी भी प्रकार का नियोजन अब तक नहीं किया गया है। जिसके कारण रबी मौसम में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा या नहीं यह चिंता किसानों को सता रही है। इस संदर्भ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। 

चांदपुर जलाशय की दाहिनी नहर से सिंदपुरी, वाहनी, मुरली, सोनेगांव, बोरगांव, सिहोरा, सिलेगांव, धनेगांव, रूपेरा, रनेरा, दावेझरी, मोहगांव, सितेपार, येरली उक्त गांवों को पानी दिया जाता है। जिसके कारण बारिश के मौसम में कुछ कमी रह जाने पर उसकी पूर्तता किसान रबी मौसम में करते हैं। जिसके कारण सिंचाई विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र सभा का आयोजन कर चांदपुर जलाशय की दाहिनी नहर से पानी छोड़े जाने के संदर्भ में नियोजन किया जाए व तिथि की घोषणा की जाए। आठ दिन के भीतर पानी छोड़े जाने के तारीख की घोषणा नहीं होने पर किसानों द्वारा तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भाजपा युवा मोर्चा के अरविन पटले व भाजपा किसान आघाड़ी के तहसील अध्यक्ष सुभाष बोरकर व पिंटू हूल द्वारा दी गई है। 

Created On :   3 Nov 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story