स्वतंत्र विदर्भ राज्य के लिए सीजीओ के सामने आंदोलन

Movement in front of CGO for independent Vidarbha state
स्वतंत्र विदर्भ राज्य के लिए सीजीओ के सामने आंदोलन
नागपुर स्वतंत्र विदर्भ राज्य के लिए सीजीओ के सामने आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने स्वतंत्र विदर्भ राज्य की मांग को लेकर सेमीनरी हिल्स स्थित सीजीआे के सामने आंदोलन किया। स्वतंत्र विदर्भ राज्य नहीं देने पर केंद्र सरकार को विदर्भ से सत्ता से बाहर करने की चेतावनी दी। स्वतंत्र राज्य के निर्मिती का अधिकार केंद्र सरकार को है। विराआंस के एड. वामनराव चटप ने 7 अप्रैल को "दिल्ली चलो' का नारा देते हुए स्वतंत्र विदर्भ राज्य के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी। आंदोलन में प्रकाश पोहरे, अरुण केदार, पूर्व पुलिस महासंचालक प्रबीरकुमार चक्रवर्ती, नीरज खांदेवाले, घनश्याम फुसे, प्रभाकर कोंडबत्तूनवार, अविनाश काकडे, नितीन रोंघे, वीणा भोयर, उल्हास कोटमकर, राजेंद्र आगरकर, अरुण मुनघाटे, डॉ. रमेश गजभिये, नासिर जुम्मन शेख, किशोर दहेकर, सुदाम राठोड, दिलीप भोयर, गुलाबराव धांडे, मुकेश मासूरकर, ज्योति खांडेकर, विनोद भाबरे, सुनीता येरणे आदि शामिल थे।
  

Created On :   13 March 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story