- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आघाड़ी के मंत्रियों को सड़क पर...
आघाड़ी के मंत्रियों को सड़क पर घूमने नहीं देंगे, फडणवीस बोले - सरकार के खिलाफ असंतोष के बाद निकाला अध्यादेश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के उप चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर होने पर भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बुधवार को नागपुर सहित राज्यभर में आंदोलन किया। इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य मंत्रियों के प्रतीकात्मक पुतले फूंके गए। भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य सरकार पर ओबीसी का अस्तित्व खत्म करने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार द्वारा जब तक ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण दिया नहीं जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। आज से संघर्ष शुरू होने का ऐलान किया गया। नागपुर में 6 विधानसभा अंतर्गत अलग-अलग प्रदर्शन किया गया। दक्षिण नागपुर के मानेवाड़ा चौक पर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, शहर अध्यक्ष एवं विधायक प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते के नेतृत्व में प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेन दस्तूरे, विट्ठल भेदे, सजंय ठाकरे, अशोक मानकर, अजय बोढारे सहित अनेक मौजूद थे।
यहां हुए आंदोलन
दक्षिण पश्चिम के पड़ोले चौक नागोबा मंदिर स्थित विधायक रामदास अांबटकर के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। आंदोलन में मंडल अध्यक्ष किशोर वानखेड़े, विदर्भ के संगठन महामंत्री डॉ. उपेन्द्र कोठेकर, अविनाश ठाकरे, पूर्व महापौर नंदा जिचकार, प्रकाश भोयर के अलावा अनेक पदाधिकारी शामिल थे।
उत्तर नागपुर के कांजी हाउस चौक पर प्रभाकर येवले, वीरेंद्र कुकरेजा, भोजराज डुम्बे, संजय चौधरी आदि उपस्थित थे।
पूर्व नागपुर झाड़े चौक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे, प्रमोद पेंड़के, संजय अवचट, रामभाऊ अांबुलकर, बाल्या बोरकर, उपमहापौर मनीषा धावड़े, मनीषा कोठे आदि उपस्थित थे।
मध्य नागपुर स्थित झंडा चौक पर विधायक गिरीश व्यास, महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व महापौर अर्चना डेहनकर, मंडल अध्यक्ष किशोर पलांदुरकर, बंडू राऊत आदि उपस्थित थे।
पश्चिम नागपुर के गिट्टीखदान चौक पर पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख, ओबीसी आघाड़ी के अध्यक्ष रमेश चोपड़े, अनिल सोले, संजय बंगाले, विनोद कन्हेरे, अश्विनी जिचकार, नरेश बरडे आदि उपस्थित थे।
हिंगना एमआईडीसी में विधायक समीर मेघे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। इस अवसर पर अंबादास उके, सुरेश कालबांडे, कैलाश गिरि, नरेंद्र वाघ, राजेंद्र हरडे, विनोद ठाकरे, आदर्श पटले, चेतनलाल पांडे, नितीन काले, सतीश शहाकार, बालू मोरे, सुचिता ठाकरे आदि उपस्थित थे।
सरकार के खिलाफ असंतोष के बाद अध्यादेश निकाला
पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के विरोध में असंतोष निर्माण होने के बाद ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने अध्यादेश निकाला है। यह पहले किया होता तो आरक्षण खत्म नहीं होता।पत्रकारों से बात करते फडणवीस ने कहा कि सरकार को यह देर से आई समझदारी है, लेकिन यह निर्णय योग्य है। घोषित हुए उपचुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर ही होंगे। उपचुनाव घोषित हुए संबंधित पांच जिलों में ओबीसी के लिए एक भी जगह आरक्षित नहीं रहेगी। राज्य सरकार ने अध्यादेश निकाला, फिर भी राज्य पिछड़ावर्ग आयोग द्वारा इम्पेरिकल डाटा तैयार करना होगा। उसके बाद सही अर्थों में ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण कायम रह सकेगा। अन्यथा अध्यादेश को कोई न्यायालय में चुनौती देता है तो फिर आरक्षण गंवाना पड़ सकता है। भविष्य में किस प्रकार आरक्षण को कायम रखा जा सकता है, इसका विचार किया जाना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि यह प्रश्न स्थायी रूप से हल करना है तो राज्य पिछड़ावर्ग आयोग की अंतरिम रिपोर्ट लेकर सर्वोच्च न्यायालय के ट्रिपल टेस्ट की शर्त पूरी करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कपोलकल्पित आरोप करते हैं। हम उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं, आप भी गंभीरता से न लें।
ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के खिलाफ बुधवार को भाजपा ने आंदोलन शुरू किया। भाजपा ने नगरपालिका और जिला निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग की । चुनावी वार्डों में ओबीसी को मिलने वाला 27 प्रतिशत आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद खत्म होने ीे कगार पर है, जिसमें कहा गया है कि कुल कोटा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। पार्टी ने आरोप लगाया कि ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में कमजोर कानूनी प्रतिनिधित्व ने ऐसी स्थिति पैदा की है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा छह जिला परिषदों (जिला परिषद) में उपचुनाव कराने की घोषणा के बाद भाजपा ने यह मांग की है।
जिप और पंस उपचुनाव स्थगित करें
कामठी में भी तहसील कार्यालय में भाजपा कामठी तहसील ग्रामीण के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर तहसीलदार के मार्फत राज्य चुनाव आयोग निवेदन सौंप कर चुनाव स्थगित किये जाने की मांग की। तहसीलदार अक्षय पोयाम तहसील कार्यालय में उपस्थित नहीं होने से भाजपा के जिप के पूर्व विपक्ष नेता अनिल निधान, शहर कार्याध्यक्ष राजेश (लाला) खंडेलवाल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार राजीव बमनोटे को निवेदन सौंपा गया।
तहसील कार्यालय में 17 को सभा
तहसील की गुमथला, वडोदा जिला परिषद तथा बीडगांव, महालगांव पंचायत समिति के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी की ओर से शुक्रवार को दोपहर 4 बजे तहसील कार्यालय सभागृह में पारदर्शक और निष्पक्ष प्रक्रिया से चुनाव कराये जाने के लिए तथा आदर्श आचार सहिंता का पालन करने हेतु सभा का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी करेंगे। स्थानीय चुनाव विभाग की ओर से सभी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने की अपील की गई है।
रामटेक में तहसीलदार को निवेदन
भारतीय जनता पार्टी रामटेक और देवलापार मंडल द्वारा ओबीसी आरक्षण के बगैर हो रहे उपचुनाव रद्द करने की मांग करते हुए तहसीलदार,रामटेक को निवेदन सौंपा गया। नए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने की मांग ओबीसी भाजप रामटेक और देवलापार ओबीसी मंडल के तत्वावधान में किए निवेदन में की गई हैं। शिष्टमंडल में संजय मुलमुले, ज लक्ष्मण केने, ज्ञानेश्वर ढोक, विशाल कामदार, नंदकिशोर कोहले, चरणसिंग यादव,उमेश पटले, सुभाष बावनकुले, देविदास दिवटे, किशोर रहांगडाले,संजय बिसमोगरे नगरसेवक, चंद्रशेखर मेश्राम, प्रेमदास सायरे,अतुल देवगडे,मंगेश बोबडे, गेंदलाल कगाली,महेंद्र राऊत,कुणाल हुड सहित भाजप कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल थे।
ओबीसी समाज के साथ हुआ विश्वासघात : ठाकुर
ओबीसी समाज से विश्वासघात कर महाविकास आघाडी सरकार ने ओबीसी समाज के राजनीतिक आरक्षण को रद्द करने का षड्यंत्र रचा है । तीन पहियों वाली महाविकास आघाडी सरकार की ओबीसी आरक्षण को लेकर उदासीनता का परिचय दिया जा रहा है ऐसा आरोप भाजपा जिला उपाध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर ने लगाया है। सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और भाजपा जिला उपाध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार 15 सितंबर को काटोल मैं प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर राजू चरडे , अनिकेत अंतुरकर, शुभम परमल, चैतन्य भजन, प्रकाश देशभ्रातार, संजय शिंदे, ईश्वर गायकवाड़, अतुल बावने ,किशोरजी रेवतकर , देवीदास काठाने ,जितु तुपकर, हेमंत कावडकर, दिलीप ठाकरे,किशोर गाढवे ,तानाजी थोटे, लक्ष्मीकांत काकडे, प्रकाश देशभ्रतार, सोपान हजारे , शत्रुघ्न राऊत,अनिकेत अंतुरकर, संजय शिंदे, हेमंत धवड, चैतन्य भजन ,ईश्वर गायकवाड, अतुल बावणे उपस्थित थे।
ओबीसी आरक्षण बहाली तक सभी चुनाव रद्द करें
आरक्षण बहाली तक सभी चुनाव रद्दे कराने की मांग को लेकर नगर व तहसील के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं नगर के तहसील कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार डी जाधव के सुपुर्द किया। प्रतिनिधिमंडल में सुनील कोरडे, उकेश चौहान, श्यामराव बारई, प्रशांत खुरसुंगे, धनराज खोड़े, शरद मदनकर, स्वप्निल कामड़े, दिलीप तादले , मनीष दुर्गे, अशोक कलम्बे , रवि दाढे, संदीप मेतकर, रामचन्द्र बागड़े, प्रशांत बालपांडे, दीपक बेहरे, मोरेश्वर चरड़े, अंकुश इंगोले, प्रमोद वैद्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तहसीलदार को दिया गया निवेदन
भारतीय जनता पार्टी तालुका व मौदा शहर द्वारा तहसील कार्यालय मंे सावरकर के नेतृत्व में निषेध मोर्चा का आयोजन हुआ। जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष निशा सावरकर , भारती सोमनाथे, सदानंद निमकर, राजू सोमनाथे, चांगो तिजारे, महिला मोर्चा तालुका अध्यक्ष डॉक्टर नीलिमा घाटोले, रमेश कुंभलकर, कैलाश बरबटे, राधा अग्रवाल, हरीश जैन, शरद भोयर, प्रभाकर झोड, बाला आबिलडुके, रामेश्वर लिचडे, चंद्रशेखर सेगर, संदीप सेगर, मुकेश अग्रवाल, सुषमा रमेश कुंभलकर, नीलकंठ भोयर, भगवान बावनकुले, सतीश भोयर, रोशन ठोंबरे, रूपचंद केवट, चंद्रशेखर जाधव, देवराव करडभाजने , दिनेश माने समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार मलिक विरानी को निवेदन सौंपा बंदोबस्त संभालने डीवाईएसपी मुक्तार बागवान, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत कुमार खराबे, पुलिस निरीक्षक जाधव व अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
कलमेश्वर में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कलमेश्वर तहसील कार्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओ,बी,सी,आरक्षण की मांगों को लेकर मोर्चा निकाला गया,। मोर्चे का नेतृत्व जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश भाऊ टेकाडे, प्रदेशाध्यक्ष मीनाताई तायवाड़े ने किया। टेकाडे ने कलमेश्वर तहसील के तहसीलदार को भाजपा की और से एक ज्ञापन सौंपा। आंदोलन में दिलीप धोटे, ईमेश्वर यावलकर, गंगाधर नागपुरे,मारोती सोमकुंवर, समूर्ति इखार,नगरसेवक मनोज शेंडे,प्रगति मंडल,महादेव इखार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Created On :   16 Sept 2021 5:27 PM IST